आखिर CM रावत ने India Today से ये क्यों कहा- भ्रामक खबर फैलाने से बचें?

India Today को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार

समाचार चैनल ‘India Today’ ने अपने रोजाना के फर्जी अजेंडा और सत्ता विरोधी दुष्प्रचार में एक नया कारनामा कर दिखाया है। इंडिया टुडे ने अपने समाचार चैनल पर दावा किया कि उत्तराखंड सरकार ने देहरादून में रविवार, 29 नवम्बर से लॉकडाउन घोषित किया है। ख़ास बात यह है कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से India Today की इस खबर को फर्जी बताया है।

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इंडिया टुडे चैनल के बुलेटिन को ट्वीट करते हुए लिखा, “कृपया इस तरह की अफ़वाहों पर ध्यान ना दें- सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। @IndiaToday – आपसे आग्रह है कि ऐसी भ्रामक खबरें फैलाने से बचें!”

https://twitter.com/tsrawatbjp/status/1331616000702246913?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि कोरोना महामारी हो या फिर सामाजिक अपराध, इंडिया टुडे का कई प्रकार की अफवाह और ख़बरों को बिना सत्यापित किए हुए प्रकाशित करने का इतिहास रहा है। इस बार भी बिना शासन और सरकार से जानकारी लिए हुए ‘व्हाट्सऐप’ आधारित खबरों को प्रकाशित करने की जल्दबाजी के कारण इण्डिया टुडे ने फर्जी खबर फ़ैलाने का काम किया है।

इसी चैनल के पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इसी प्रकार के उतावलेपन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मौत की खबर को भी उनकी मौत से कई दिन पहले ट्वीट किया था। इसी तरह से उत्तर प्रदेश के हाथरस में इंडिया टुडे चैनल की विरोधी राजनीतिक दलों से प्रभावती ‘रिपोर्टिंग’ भी लोगों के बीच चर्चा का कारण बनी रही।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया