Sunday, April 20, 2025
Homeराजनीतिकर्नाटक में गलत था मुस्लिम आरक्षण, हमने हटा दिया: अमित शाह की दो टूक,...

कर्नाटक में गलत था मुस्लिम आरक्षण, हमने हटा दिया: अमित शाह की दो टूक, कहा- कॉन्ग्रेस ने असंवैधानिक तरीके से दिया था, भारी बहुमत से जीतेगी

अमित शाह ने कहा कि पिछले 75 सालों तक कई ऐसी सरकारें चलीं, जिन्होंने इस देश भीतर दो देश बना दिए। 80 करोड़ लोग एक ओर थे और 50 करोड़ लोग एक ओर थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश की जनता के लिए समान रूप से काम किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने कहा है कि कर्नाटक में मुस्लिमों को दिया गया आरक्षण संविधान के खिलाफ था। इसलिए इसे भाजपा की सरकार ने खत्म कर दिया। उन्होंने यह आरक्षण जरूरतमंदों को दी गई है। गृहमंत्री ने दावा किया कि राज्य में एक बार फिर भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी।

इंडिया टुडे के राउंड टेबल कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा के पास विजन है और उसने कर्नाटक को आगे ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में असंवैधानिक व्यवस्था समाप्त करने और हकदार को हक देने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि कॉन्ग्रेस ने असंवैधानिक रूप से राज्य में चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण को लागू किया था। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने के लिए कॉन्ग्रेस संविधान के खिलाफ चली गई थी। इसे भाजपा सरकार ने खत्म कर अन्य समुदायों का आरक्षण बढ़ाया।

बता दें कि मार्च 2023 में कर्नाटक की बोम्मई सरकार ने मुस्लिम आरक्षण को खत्म करते हुए कहा था कि इस फैसले से सभी लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों को जहाँ 4 प्रतिशत की जगह अब 10 प्रतिशत का लाभ मिलेगा, वहीं वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के आरक्षणों में भी 2-2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए ऐसी पार्टी को चुनना बहुत जरूरी है जो सामाजिक रूप से राज्य का एकीकरण करके सामाजिक न्याय पर विश्वास करती हो, सांस्कृतिक पुनरुत्थान और संस्कृति को मजबूत करना चाहती हो, गरीबी हटाकर जनता के बीच समानता लाने वाली पार्टी हो। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसमें बहुत अच्छा काम किया है और जनता का भरोसा जीता है।

उन्होंने कहा कि पिछले 75 सालों तक कई ऐसी सरकारें चलीं, जिन्होंने इस देश भीतर दो देश बना दिए। 80 करोड़ लोग एक ओर थे और 50 करोड़ लोग एक ओर थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश की जनता के लिए समान रूप से काम किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाजपा MP निशिकांत दुबे पर चले अवमानना का मुकदमा, वकील अनस तनवीर ने अटॉर्नी जनरल को लिखा पत्र: कहा- उनके बयान भड़काऊ

यह पत्र सुप्रीम कोर्ट में वकील अनस तनवीर ने लिखा है। उन्होंने AG वेंकटरमणी से निशिकांत दुबे के खिलाफ यह मामला चलाने की अनुमति माँगी है।

उर्दू साइनबोर्ड में ‘गंगा-जमुनी तहजीब’, हिजाब में ‘मुस्लिम लड़कियों की सुरक्षा’: मिलिए जस्टिस सुधांशु धूलिया से, परिचित होइए उनकी न्यायिक भावुकता से

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस धूलिया बताना चाह रहे थे कि हिजाब पहनकर एक रूढ़ीवादी परिवार की लड़की स्कूल जा रही है, यह बहुत बड़ी बात है।
- विज्ञापन -