Friday, September 13, 2024
Homeविविध विषयअन्यअच्छा हुआ भारत वर्ल्ड कप हारा… वरना क्रिकेट की हार होती: पाकिस्तानी क्रिकेटर (पूर्व)...

अच्छा हुआ भारत वर्ल्ड कप हारा… वरना क्रिकेट की हार होती: पाकिस्तानी क्रिकेटर (पूर्व) अब्दुल रज्जाक, ऐश्वर्या राय को भी इसी ने दी थी ‘गाली’

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक मे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार पर कहा है कि अच्छा हुआ भारत हारा, वरना क्रिकेट की दुनिया के लिए यह दुखद क्षण होता।

वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी टीम इंडिया के हाथ से निकलने के बाद जहाँ पूरा भारत दुखी है वहीं पाकिस्तान में इस बात की खुशी मनाई जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक जो पिछले दिनों कई कारणों से विवाद में रहे उन्होंने टीम इंडिया की हार पर कहा है कि अच्छा हुआ भारत हारा। उनके मुताबिक अगर ऐसा नहीं होता तो पूरा क्रिकेट इंडिया की ओर हो जाता और क्रिकेट हार जाता।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप खेल के नतीजे आने के बाद अब्दुल रज्जाक ने एक पाकिस्तानी शो ‘हँसना मना है’ पर यह बात कही। 1:37 सेकेंड के बाद रज्जाक को कहते सुना जा सकता है-

“सच बात कहें तो आज क्रिकेट की जीत हुई है। उन्होंने परिस्थितियों को अपने हिसाब से इस्तेमाल किया। अगर आज इंडिया जीत जाती तो फिर क्रिकेट की हार होती। क्रिकेट ने आज बताया है कि मैं वो क्रिकेट हूँ जो बहादुर होते हैं, जो ताकतवर होते हैं, मानसिक रूप से जान लगाते हैं मैं उनके साथ हूँ। खुशी इस बात की है कि अगर आज इंडिया जीत जाती तो हमें बहुत ज्यादा अफसोस होता क्योंकि वो परिस्थितियों का इस्तेमाल कर रही थी।”

अब्दुल रज्जाक शो में दिखाने की कोशिश करते हैं जैसे कुछ गड़बड़ पिचों में थी। वह कहते हैं कि बिलकुल फेयर पिच होनी चाहिए। दोनों टीमों के लिए बैलेंस होना चाहिए। आज भी भारत ने फायदा लिया, अगर कोहली 100 रन मार देते तो भारत विश्व कप जीत जाता। और अगर भारत जीत जाता तो ये खेल के लिए बहुत दुखद क्षण होता। उन्होंने परिस्थितियों का इस्तेमाल अपने हिसाब से किया।

रज्जाक ने कहा- “मैंने पहले कभी इतनी खराब पिच आईसीसी के फाइनल के लिए नहीं देखी। क्रिकेट के लिए यह अच्छा है कि भारत हार गया।”

बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच में टीम इंडिया ने 240 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंद शेष रहने पर लक्ष्य को पा लिया था। ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की पारी खेली थी। जबकि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (47रन) और विराट कोहली (54 रन) पर आउट हो गए थे।

अब्दुल रज्जाक ने महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणियाँ

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक पिछले दिनों अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी करने और उसके बाद उसके लिए माफी माँगने की वजह से चर्चा में थे। उनकी कई वीडियोज वायरल हुई थीं जिसमें वो महिलाओं के बारे में बोलकर अपनी दूषित सोच का प्रमाण दे रहे थे। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर निदा डार के ऊपर तंज कसा था और एक शो में कहा था कि निकाह के बाद उनके 5-6 संबंध रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -