Thursday, July 17, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'आपसी सहयोग कोरोना के दुष्प्रभावों से वैश्विक अर्थव्यवस्था को बचाएगा': BRICS की बैठक में...

‘आपसी सहयोग कोरोना के दुष्प्रभावों से वैश्विक अर्थव्यवस्था को बचाएगा’: BRICS की बैठक में बोले पीएम मोदी, दुनिया के 16% व्यापार को कंट्रोल करता है संगठन

ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। बैठक में पीएम मोदी के अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष नेता उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार (23 जून 2022) को ब्रिक्स (BRICS) देशों की मीटिंग को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट भले ही टल गया हो, लेकिन वैश्विक अर्थव्यवस्था में इसके दुष्प्रभाव अभी भी दिख रहे हैं। ब्रिक्स के सदस्य देशों का वैश्विक अर्थव्यवस्था के गवर्नेंस के लिए समान दृष्टिकोण है। इसलिए सदस्यों का आपसी सहयोग आर्थिक सुधार में उपयोगी योगदान दे सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले सालों में हमने ब्रिक्स में कई संस्थागत सुधार किए हैं जिससे इस संगठन की प्रभावशीलता बढ़ी है। हमारी न्यू डेवलपमेंट बैंक की सदस्यता में भी वृद्धि हुई है। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहाँ हमारे आपसी सहयोग से हमारे नागरिकों को सीधा लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही पीएम ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए ब्रिक्स के देशों का आभार भी व्यक्त किया।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि आज हमारे विचार-विमर्श से हमारे संबंधों को और मजबूत करने के लिए सुझाव मिलेंगे।”

ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। बैठक में पीएम मोदी के अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष नेता उपस्थित रहे। ये ब्रिक्स की 14वीं मीटिंग है। इस साल का मेजबान चीन रहा है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) दुनिया के पाँच सबसे बड़े विकासशील देशों का संगठन है, जो कि वैश्विक आबादी का 41 फीसदी, वैश्विक जीडीपी का 24 फीसदी और 16% वैश्विक व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है।

पुतिन ने भारत को लेकर कही बड़ी बात

ब्रिक्स की बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुश्किल वक्त में भारत द्वारा रूस से तेल खरीदकर उसकी मदद करने को लेकर अब भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि रूस में भारतीय स्टोर्स खोलने के लिए बातचीत की जा रही है। पुतिन ने कहा कि इस साल के शुरुआती तीन महीनों में ब्रिक्स देशों का व्यापार 38% तक बढ़ा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मम्मी ला रही थी पीड़ित हिंदुओं को ही जेल में ठूँसने वाला ‘काला कानून’, रोहित वेमुला एक्ट से हिंदुओं को खंड-खंड करना चाहता है...

कर्नाटक का रोहित वेमुला बिल भी सोनिया गाँधी के लाए सांप्रदायिक हिंसा बिल की तरह खतरनाक है इसके प्रावधान भी कुछ-कुछ वैसे ही हैं।

राहुल-तेजस्वी के लिए काम पर लगे अजीत अंजुम-रवीश कुमार, FIR होते ही PCI-एडिटर्स गिल्ड का प्रलाप शुरू: प्रोपेगेंडा परोसना नहीं है ‘प्रेस की स्वतंत्रता’

पत्रकारों का एक संगठन है प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI)। इस संस्था का एक बार फिर से 'दर्द' प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उभर आया है।
- विज्ञापन -