सोनू सूद कोविड-19 संक्रमित, कहा- अब लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए और ज्यादा मिलेगा समय

सोनू सूद (साभार-फाइनेंसियल एक्सप्रेस)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सूद ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वो भले ही कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं लेकिन उनका मूड सुपर पॉजिटिव है। हाल ही में सूद ने कोरोना वायरस की वैक्सीन की डोज ली थी।

सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह सभी को सूचित करते हैं कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में सावधानी के चलते उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। यह उन्हें लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए और भी ज्यादा समय देगा।

https://twitter.com/SonuSood/status/1383327019220439042?ref_src=twsrc%5Etfw

सोनू सूद पंजाब के अमृतसर में कोविड-19 की वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं। सूद ने ‘संजीवनी : अ शॉट ऑफ लाइफ’ नाम की एक पहल भी शुरू की है जिसका उद्देश्य है लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना और वैक्सीन के बारे में समाज में जागरूकता फैलाना। इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन के समय भी लोगों को उनके घरों तक पहुँचाने और उनकी अन्य प्रकार से मदद करने का काम भी किया था।

आपको बता दें कि बॉलीवुड में सोनू सूद के अलावा अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और आलिया भट्ट जैसे अभिनेता भी कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं।  

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया