पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम 7 साल बाद फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। वह लव स्टोरी ऑफ 90’s फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी करेंगे। उनके लौटने को लेकर फिल्म से जुड़े निर्देशक, प्रोड्यूसर सब लोग बेहद खुश हैं। उन्होंने इस वापसी को बहुत बड़ी बात कहा है और दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी गायक के गाने से फिर झूम मचेगी।
दिलचस्प बात ये है कि एक तरफ जहाँ भारतीय निर्देशक, प्रोड्यूसर सब पाकिस्तानी सिंगर के ट्रैक को लेकर इतने उत्साहित हैं उनके अपने मुल्क में बॉलीवुड फिल्मों और विज्ञापनों पर बैन लगा दिया जाता है। शाहिद अफ्रीदी जैसे पाकिस्तान के नामी लोग खुले में कहते हैं कि टीवी पर हिंदुस्तानी सीरियल देख लड़की आरती की तरह हाथ घुमाने लगी थी, इसलिए गुस्से में उन्होंने टीवी तोड़ दी थी।
अब ऐसे मुल्क के सिंगर के नए गाने को लेकर बॉलीवुड में उत्साह बढ़ रहा है। इसे देख भारतीय नाराज हैं। बॉलीवुड की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा जा रहा है एक तरफ भारतीय सैनिक इन्हीं लोगों से लड़कर अपनी जान दे रहे हैं और दूसरी ओर कला के नाम पर बॉलीवुड को स्वागत मिलेगा।
बॉलीवुड के लोगों का कहना ये भी है कि बॉलीवुड आतिफ इस्लाम की वापसी को लेकर खुश है। वो यहाँ आकर कॉन्सर्ट करेगा, फिर भारत की ऑडियंस उसकी टिकट लेगी और वो पैसे से पाकिस्तान सरकार को टैक्स भरेगा। बाद में वही टैक्स भारत के खिलाफ हथियार खरीदने में प्रयोग किया जाएगा। आदि-आदि।
We have a lot of talent in india like Arijit,Jubin,Armaan,Mohammad Irfan,Darshan Raval,Ankit Tiwari & many more there was no need of Atif Aslam,but in the end it’s Bollywood god forbid even if another Pulwama or Uri happens then also they’ll say “they are artists not terrorists”. pic.twitter.com/PbCskaMmBg
— Avni (@Avni11534535) February 2, 2024
मालूम हो कि साल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की माँग उठी थी। सुप्रीम कोर्ट ने तब बैन की याचिका को खारिज कर दिया था लेकिन उसके बाद से पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत में काम नहीं किया। कई मौके आए जब पाकिस्तानी सितारों को भारत के मुद्दों पर बोलते देखा गया।
जैसे आतिफ असलम ने आर्टिकल 370 खत्म होने पर कहा था कि वह कश्मीर के मुद्दे पर कहा था, कश्मीरियों के खिलाफ की जा रही हिंसा और अत्याचार की कड़ी निंदा करते हैं और अल्लाह से कश्मीर और पूरी दुनिया में निर्दोष लोगों के जीवन देने की दुआ माँगते हैं। उनके इस ट्वीट के बाद वो बहुत ट्रोल हुए थे। लोगों ने उनसे कहा था कि वो कभी बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचारों पर मुँह क्यों नहीं खोलते।