‘किस प्रेशर में सुशांत ने उठाया वो कदम? अमित शाह सर, प्लीज CBI इंक्वायरी करे’ – गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की गुहार

रिया पर अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब एक महीने से ज्यादा हो चुका है। मगर उनके चाहने वाले अब भी इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं कि सुशांत कभी ऐसा कदम उठा सकते थे। हर कोई इस मामले को संदेह की नजर से देख रहा है। पिछले दिनों कई कलाकारों व दिग्गजों ने उनकी मौत पर सीबीआई जाँच की भी माँग की थी। अब यही माँग उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती ने की है।

https://twitter.com/Tweet2Rhea/status/1283694478465748994?ref_src=twsrc%5Etfw

रिया चक्रवर्ती ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत के मामले में सीबीआई जाँच की माँग की है। उन्होंने लिखा, “माननीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती हूँ। अब सुशांत के निधन को एक माह से ज्यादा बीत चुका है। मेरा न्याय के मामले में सरकार पर पूरा विश्वास है। मैं अनुरोध करती हूँ कि इस मामले में सीबीआई जाँच हो।”

https://twitter.com/Tweet2Rhea/status/1283694825628291074?ref_src=twsrc%5Etfw

अपने अगले ट्वीट में रिया लिखती हैं, “मैं इस मामले में सीबीआई जाँच के लिए आपसे अनुरोध करती हूँ। मैं जानना चाहती हूँ कि आखिर किस दबाव में सुशांत ने ये कदम उठाया।”

यहाँ बता दें कि पिछले कुछ समय में रिया चक्रवर्ती की चुप्पी को लेकर सुशांत के चाहने वालों ने उन पर कई तरह के सवाल उठाए थे। उन पर आरोप लगा था कि सुशांत की मौत के पीछे रिया चक्रवर्ती का भी हाथ हो सकता है। इसलिए उनसे भी सख्ती से पूछताछ की जाए।

हालाँकि, इन आरोपों पर अभी तक रिया ने कुछ नहीं कहा था। मगर आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि अब उन्हें रेप की धमकियाँ मिलने लगी हैं। उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए धमकियों का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा:

“मुझे गोल्ड डिगर कहा गया, मैं चुप रही। मुझे हत्यारा कहा गया मैं चुप रही…लेकिन मेरी यह चुप्पी आपको यह कहने का अधिकार कैसे देती है कि आप मुझसे बोलो कि मेरा रेप हो जाए या मेरी हत्या कर दी जाए। जो आपने कहा है क्या आप उसकी गंभीरता जानते हैं। यह अपराध है और कानून के मुताबिक कोई भी इस चीज का शिकार नहीं बनना चाहिए। मैं साइबर क्राइम हेल्पलाइन और साइबर क्राइम इंडिया से निवेदन करती हूँ कि इसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए। बहुत हो गया।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया