Thursday, March 28, 2024
Homeराजनीतिभूटान में छात्रों से रूबरू हुए PM मोदी, कहा- आपकी पुरानी पीढ़ी को भारतीयों...

भूटान में छात्रों से रूबरू हुए PM मोदी, कहा- आपकी पुरानी पीढ़ी को भारतीयों ने पढ़ाया है

"भूटान का संदेश खुशहाल मानवता है। खुशी सद्भाव से मिलती है और दुनिया इसके साथ बहुत अधिक ख़ुश रह सकती है। यह नासमझ नफ़रत पर हावी होगी। यदि लोग ख़ुश हैं, तो सद्भाव होगा।"

दो दिवसीय भूटान यात्रा के आखिरी दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहॉं के छात्रों से रूबरू हुए। भूटान के रॉयल यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते उन्होंने अंतरिक्ष और डिजिटल भुगतान जैसे नए क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग का प्रस्ताव भी रखा।

मोदी ने कहा कि भूटान के छात्रों में असाधारण चीजें करने की क्षमता है। छात्रों से लगन से काम कर अपने देश को ऊंचाइयों पर ले जाने को कहा। उन्होंने कहा, “विश्व आज पहले से कई अधिक अवसर मुहैया कराता है। आप में असाधारण चीजें करने की क्षमता है जो भावी पीढ़ी को प्रभावित करेगी। अपनी रुचि को पहचानें और पूरे जुनून के साथ उसपर काम करें।”

मोदी ने भूटान के साथ प्राचीन रिश्तों को याद करते हुए कहा कि मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में साझेदारी है। उन्होंने कहा, “आपके 130 करोड़ भारतीय दोस्त सिर्फ़ आपके आगे बढ़ने पर गौरवान्वित ही नहीं होंगे बल्कि आपकी प्रशंसा भी करेंगे। वे आपको भागीदार बनाएँगे, आपके साथ अपने ज्ञान को साझा करेंगे और आपसे सीखेंगे।”

उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के बीच एक ख़ास रिश्‍ता है, दोनों ऐसे पड़ोसी देश हैं जो एक-दूसरे की परंपरा को समझते और उसका सम्मान करते हैं।

उन्होंने कहा, “भूटान का संदेश खुशहाल मानवता है। खुशी सद्भाव से मिलती है और दुनिया इसके साथ बहुत अधिक ख़ुश रह सकती है। यह नासमझ नफ़रत पर हावी होगी। यदि लोग ख़ुश हैं, तो सद्भाव होगा।”

उन्होंने कहा कि भूटान ने सद्भाव, एकता और करुणा को समझा है। उन्होंने कहा,

“मैं कल उन प्यारे बच्चों के बीच से निकला जो मेरे स्वागत के लिए सड़कों पर खड़े थे। मैं हमेशा उनकी मुस्कुराहट को याद रखूँगा।”

भूटानी प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग के एक फेसबुक पोस्ट को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस पोस्ट ने मेरे दिल को छू लिया। इस पोस्ट में उन्होंने उनकी पुस्तक ‘एग्ज़ाम वारियर्स’ का उल्लेख किया था और परीक्षार्थियों को इसे पढ़ने की सलाह दी थी। पीएम मोदी ने बताया कि यह पुस्तक उन्होंने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं से प्रेरित होकर लिखी थी।

इसके अलावा उन्होंने इस बात का ज़िक्र किया कि 20वीं शताब्दी में, कई भारतीय शिक्षक के रूप में भूटान आए। उन्होंने कहा, “पुरानी पीढ़ी के अधिकांश भूटानी नागरिकों का कभी न कभी एक भारतीय शिक्षक रहा होगा।”

भूटान की ख़ूबसूरती की तारीफ़ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो एक बार भूटान आ जाएगा वो यहाँ की नेचुरल ब्यूटी और यहाँ के लोगों की सादगी से ज़रूर प्रभावित होगा।

भूटान दौरे पर पहुँचे पीएम मोदी ने अपने देश के संदर्भ में कहा कि भारत ग़रीबी से तेज़ी से लड़ रहा है, जिससे जल्द ही इससे निजात पाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि भूटान और भारत का आपसी रिश्ता काफ़ी अच्छा है और उन्होंने संभावना जताई है कि दोनों देश आगे भी इसी तरह एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे।

ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (अगस्त 17, 2019) को भूटान पहुँचे थे। इस मौके पर भारत और भूटान के बीच हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट, नॉलेज नेटवर्क, मल्टी स्पेशलिएटी हॉस्पिटल, स्पेस सैटेलाइट, रूपे कार्ड के इस्तेमाल समेत कुल 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री मोदी की इस भूटान यात्रा को दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में निरंतर किए जा रहे प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस सरकार ने रोक दिया हिन्दुओं का दाना-पानी, मैं राशन लेकर जा रहा था’: विधायक T राजा सिंह तेलंगाना में हाउस अरेस्ट, बोले –...

बकौल राजा सिंह, कॉन्ग्रेस सरकार ने चेंगीछेरला के हिन्दुओं का खाना और राशन तक बंद कर दिया है और जब वो राशन ले कर वहाँ जाने वाले थे तो उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

‘मुझे गाली दो ठीक है, अगर PM मोदी को कुछ कहा तो छोड़ूँगा नहीं’: K अन्नामलाई ने बताया क्या है उनकी ‘लक्ष्मण रेखा’, याद...

अन्नामलाई ने कहा, "अगर आप मेरा अपमान करते हैं और मुझे गाली देते हैं तो ठीक है। लेकिन, यही आप पीएम मोदी के साथ करते हैं तो मैं चुप नहीं रहूँगा।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe