थाइलैंड की कॉलगर्ल का लखनऊ में कोरोना से निधन, एजेंट सलमान की मदद से आई थी इंडिया: यूपी पुलिस को रैकेट की तलाश

(प्रतीकात्मक तस्वीर- साभार- इंडिया टुडे)

कोरोना वायरस के कहर के बीच एक बिजनेसमैन के बेटे के बुलावे पर इंडिया आई थाईलैंड की कॉल गर्ल का कोरोना से निधन हो गया। उसे इलाज के लिए लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसने अंतिम साँस ली। व्यवसायी के बेटे द्वारा 7 लाख रुपए खर्च कर उसे भारत लाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, भारत पहुँचने के दो दिन बाद वह बीमार हो गई और 3 मई को निधन हो गया।

पुलिस ने मृतक कॉल गर्ल के परिवार को शव सौंपने के लिए थाईलैंड दूतावास से संपर्क किया। हालाँकि, शव का दावा करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। इसके बाद प्रशासन ने उसे भारत लाने वाले एजेंट की उपस्थिति में ही उसका अंतिम संस्कार करवा दिया। खबरों के अनुसार एजेंट की पहचान एक सलमान के तौर पर हुई है।

इस बीच यूपी पुलिस ने शहर के अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट की जाँच शुरू कर दी है। अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके संपर्क में कौन-कौन आया था। पुलिस के अनुसार, वह राजस्थान के एक ट्रैवल एजेंट के संपर्क में थी। ट्रैवल एजेंट ने ही उसे लखनऊ भेजा था।

लखनऊ के बिजनेसमैन के बेटे खुद थाईलैंड दूतावास से संपर्क कर बीमार होने पर उन्हें स्थिति की जानकारी दी थी। इसके बाद ही भारत के विदेश मंत्रालय की मदद से थाईलैंड दूतावास ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 2,54,118 एक्टिव केस हैं।

Kuldeep Singh: हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब आधे दशक से सक्रिय हूँ। नवभारत, लोकमत और ग्रामसभा मेल जैसे समाचार पत्रों में काम करने के अनुभव के साथ ही न्यूज मोबाइल ऐप वे2न्यूज व मोबाइल न्यूज 24 और अब ऑपइंडिया नया ठिकाना है।