गुजरात के राजकोट में एक हिंदू युवक को मुस्लिम लड़की से प्यार करने की खौफनाक सजा मिली है। यहाँ 22 वर्षीय मिथुन ठाकुर की प्रेमिका सुमैया के भाई और घरवाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे, जिसके चलते उन्होंने युवक को बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला। वहीं सुमैया को जब अपने प्रेमी की मौत की खबर मिली तो उसने भी अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालाँकि, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी जान बच गई है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मिथुन ठाकुर बिहार के रहने वाले थे। वह एक स्थानीय कारखाने में काम करते थे। ठाकुर पिछले कुछ महीनों से 18 वर्षीय लड़की सुमैया कादिवार के साथ रिश्ते में थे। वे जंगलेश्वर मेन रोड स्थित राधा कृष्ण सोसाइटी में एक ही मोहल्ले में रहते थे। इसी दौरान दोनों नजदीक आए और दोनों को प्यार हो गया। उन्होंने शादी करने का फैसला भी लिया था।
बताया जा रहा है कि सोमवार (9 मई 2022) को मिथुन ठाकुर ने सुबह करीब 10 बजे सुमैया को उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया, तभी उसके भाई साकिर ने फोन उठाया। उसने फोन पर ठाकुर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और कहा कि वह उसकी बहन सुमैया से दूर रहे।
धमकी देने के बाद साकिर अपने साथ तीन और लोगों को लेकर मिथुन के घर पहुँचा और उसको बेरहमी से पीटा। पड़ोसियों में से एक ने उसे घर में बेहोश पड़ा देखा, तो वे उसे राजकोट सिविल अस्पताल ले गए। जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए और ब्रेन हेमरेज के कारण अहमदाबाद रेफर कर दिया गया। ठाकुर ने बुधवार (11 मई 2022) को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सुमैया को जब ठाकुर की मौत की जानकारी हुई तो उसने भी अपनी कलाई काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी जान बच गई।
बता दें कि सुमैया के अम्मी-अब्बू का तलाक हो चुका है। उनकी अम्मी भी एक निजी कंपनी में मजदूरी करती हैं। मिथुन ठाकुर और उनके पिता बिपिन राजकोट में रहते थे और एक कारखाने में काम करते थे। भक्तिनगर थाने के निरीक्षक एलएल चावड़ा ने कहा, “हमने युवक के पिता की शिकायत पर साकिर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।”