महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ़्तार कर लिया है। 25 वर्षीय कामरान अमीन ख़ान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने की बात स्वीकार कर ली है। तकनीकी और ग्राउंड इंटेलिजेंस की मदद से कामरान को ईस्टर्न मुंबई स्थित चूनाभट्टी क्षेत्र के म्हाडा कॉलोनी से गिरफ़्तार किया गया। उसने यूपी सोशल मीडिया डेस्क को व्हाट्सप्प कर के सीएम योगी को जान से मार डालने की धमकी दी थी।
उसने शुक्रवार को एक मोबाइल फोन के जरिए ये हरकत की थी। उसने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बम ब्लास्ट में मार डाला जाएगा। इसके बाद लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज किया गया था और साथ ही यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने इस सम्बन्ध में जाँच शुरू कर दी थी। महाराष्ट्र एटीएस के कालाचौकी यूनिट को यूपीए एसटीएफ से जो जानकारी मिली, उस आधार पर कार्रवाई की गई।
डंप डेटा और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से आरोपित के लोकेशन को ट्रेस किया गया। उसने धमकी देने के बाद अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया था लेकिन जैसे ही उसने इसे ऑन किया, पुलिस को भनक लग गई। उसे गिरफ्तार कर यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया है। कामरान को रविवार (मई 24, 2020) को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसटीएफ आगे की जाँच के ट्रांजिट रिमांड की माँग करेगी।
25-year-old Kamran Amin Khan, who was arrested by Maharashtra Anti-Terrorism Squad (ATS) from Chunabhatti area of Mumbai, for making a threat call to kill Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath in a bomb blast: Maharashtra ATS pic.twitter.com/OCSSFajavH
— ANI (@ANI) May 23, 2020
कामरान साउथ मुंबई के नल बाजार का निवासी है। इसके बाद वो चूनाभट्टी में शिफ्ट हो गया था, जहाँ उसके घर में रिपेयर का काम चल रहा था। इससे पहले वो साउथ मुंबई के ज़ावेरी बाजार में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम कर चुका है। 2017 में स्पाइन सर्जरी होने के बाद उसने कोई जॉब नहीं की। एटीएस अधिकारियों ने बताया है कि कामरान के पिता एक टैक्सी ड्राइवर थे, जिनकी मौत 2 महीने पहले हुई थी।
कामरान की माँ के अलावा उसके घर में एक भाई और एक बहन है। वो ड्रग एडिक्ट भी था। उसने सीएम योगी को मुस्लिम समुदाय का दुश्मन बताते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। यूपी पुलिस के 112 (Uttar Pradesh Police Emergency Management System) मुख्यालय में गुरुवार की देर रात क़रीब 12:30 बजे एक व्हाट्सप्प मेसेज आया था। सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर ये धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। 10 मिनट के भीतर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।