Saturday, November 30, 2024
Homeदेश-समाज'ये लोग मुझे पालघर की तरह मार डालेंगे': महाराष्ट्र में राम मंदिर के साधु...

‘ये लोग मुझे पालघर की तरह मार डालेंगे’: महाराष्ट्र में राम मंदिर के साधु पर हमला, तलवार वाला Video वायरल

साधु ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने सबसे पहले उन पर पत्थरबाजी की, जिसमें उन्हें काफी चोटें आईं। ग्रामीणों ने दावा किया कि वे दौड़ते हुए बस्ती की ओर गए थे, इसलिए गिरने पर उन्हें चोट लगी होगी। औरंगाबाद के घाटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की मॉब लिंचिंग को लोग अभी भूले नहीं हैं। इसी बीच महाराष्ट्र से अब एक और ऐसा मामला सामने आ गया है। औरंगाबाद में राम मंदिर के एक साधु पर 25 लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया और जम कर पिटाई की। ये घटना पेठण तहसील के जांभली गाँव की है। यहाँ के मंदिर में गणेश पुरी शिंदे नामक एक साधु रहते हैं। उनकी पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जब अचानक से दो दर्जन ग्रामीणों ने साधु महाराज को घेर लिया तो उन्होंने अपनी कुटिया में जाकर आत्मरक्षा के लिए रखी दो तलवार उठा ली। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि भीड़ उन्हें उसी तरह मार डालेगी, जैसे पालघर में साधुओं की सामूहिक हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि ये लोग उन्हें हमेशा परेशान और प्रताड़ित करते रहते हैं। साधु ने कहा कि उन पर पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं।

अपने हाथ में दो तलवारों के वीडियो में दिखने के सवाल पर साधु गणेश पुरी शिंदे ने कहा कि उन्होंने खुद की सुरक्षा के लिए ये उठाया था, उन्हें इसके लिए मजबूर होना पड़ा था। शुक्रवार (दिसम्बर 25, 2020) को मोक्षदा एकादशी थी, ऐसे में गाँव के कई महिलाएँ एवं पुरुष निलाज गाँव के श्रीराम मंदिर में पहुँचे थे। ग्रामीणों का कहना है कि साधु के भुट्टे के खेत में गाय घुस गई। इसके बाद साधु ने एक ग्रामीण को डंडे से मारा, जिससे लोग आक्रोशित हो गए।

साधु ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने सबसे पहले उन पर पत्थरबाजी की, जिसमें उन्हें काफी चोटें आईं। ग्रामीणों ने दावा किया कि वे दौड़ते हुए बस्ती की ओर गए थे, इसलिए गिरने पर उन्हें चोट लगी होगी। औरंगाबाद के घाटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। शनिवार को 25 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज कराया गया। पुलिस साधु से पूछताछ कर रही है कि उनके पास तलवार कहाँ से आई और उन्होंने क्यों रखी थी।

‘आज तक’ की खबर के अनुसार, पुलिस ने जाँच के क्रम में वो तलवारें भी जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि अगर साधु महाराज के पास रखीं तलवारें अवैध पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि वो शुक्रवार को ही साधु को मामला दर्ज कराने को कह रहे थे, लेकिन वो तैयार नहीं हुए। सोशल मीडिया में लोगों ने इस घटना को लेकर जम कर आक्रोश जताया।

पालघर मामले की जाँच के बाद भी एक स्वतंत्र फैक्ट फाइंडिंग कमिटी ने साधुओं की मॉब लिंचिंग को लेकर कहा था कि इसके पीछे गहरी साजिश थी। साथ ही इस घटना के तार नक्सलियों से भी जुड़े थे। कमिटी ने पाया था कि वहाँ उपस्थित पुलिसकर्मी अगर चाहते तो इस हत्याकांड को रोक सकते थे लेकिन उन्होंने हिंसा की साजिश में शामिल होने का रास्ता चुना। कमिटी के अनुसार, आदिवासियों को वामपंथी भड़का रहे हैं कि वे क़ानून, सरकार और संविधान का सम्मान न करें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

खाने को सूअर का मांस, पीने को टॉयलेट का पानी… भारतीयों को बंधक बना रहा ‘थाइलैंड ड्रीम्स’, मगरमच्छ के सामने भी देते हैं डाल:...

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि वह नौकरी के नाम पर म्यांमार ले जाए गए 400 से अधिक लोगों को इन स्कैम सेंटर से बचा कर ला चुका है।

मस्जिद पर निचली अदालतें चुप रहे, कुरान पर हाई कोर्ट… वरना दंगे होंगे, गिरेंगी लाशें: ‘कलकत्ता कुरान’ मामले में एक CM ने हजारों की...

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी है कि मस्जिदों का सर्वे जारी रहा तो संभल की तरह हिंसा भड़क सकती है।
- विज्ञापन -