बंगाल के रास्ते यूपी में घुसकर लूट-पाट करते थे बांग्लादेशी डकैत: लखनऊ पुलिस ने ₹50,000 के ईनामी सरगना हमजा को किया ढेर

लखनऊ पुलिस ने ₹50,000 के ईनामी सरगना हमजा को किया ढेर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बांग्लादेशी डकैतों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें पुलिस ने 50,000 रुपए के ईनामी बदमाश को मार गिराया। मारा गया बदमाश गैंग का सरगना हमजा है। इस दौरान तीन सिपाही भी घायल हुए हैं। घायलों में दो क्राइम ब्रांच और एक गोमतीनगर थाने में तैनात है।

https://twitter.com/lkopolice/status/1450054443475431432?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस को मौके से एक कट्टा, पिस्टल और बैग भी मिला है। हालाँकि, इस बीच 5 डकैत गोलीबारी करते हुए बच निकले। रिपोर्ट के मुताबिक, ये गैंग पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश से उत्तर प्रदेश आया था। यहाँ पर वो लूट की वारदात को अंजाम देते थे। अक्सर ये लोग ट्रेन की पटरियों के किनारे बसे घरों को निशाना बनाते थे। इस गिरोह ने पिछले सप्ताह भी ऐसी ही एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उस दौरान भी पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया था।

साभार- यूपी पुलिस

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में विपुल खंड रेलवे ट्रैक के पास की है। लखनऊ के जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक, रविवार की देर रात 6 डकैतों को वहाँ पर घूमते हुए नोटिस किया गया था। जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस की टीम वहाँ पहुँची तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी काउंटर फायरिंग की। काफी देर तक दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक डकैत को ढेर कर दिया गया। इस बीच मुठभेड़ के दौरान डीसीपी ईस्ट टीम के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र बहादुर, कॉन्स्टेबल और मुकेश चौधरी घायल हो गए। मृतक की जब तलाशी ली गई तो पता चला कि वो बांग्लादेश का रहने वाला हमजा है।

साभार- यूपी पुलिस

पुलिस अधिकारी नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए मुल्जिमों से पूछताछ करने से ये पता चला है कि हमजा ही इनके गैंग का सरगना था। वह बांग्लादेश का था। उसके पास से बांग्लादेशी मुद्रा भी मिली है। जब हमजा को गोली लगी तो बाकी डकैत वहाँ से फरार हो गए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया