उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने महिलाओं पर ब्लेड से हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि मजार के एक मौलाना के कहने पर वह युवतियों पर ब्लेड अटैक कर रहा था। आरोपित की पहचान सज्जाद हुसैन के तौर पर हुई है। वह मोहल्ला बासमंडी का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के बाद बुधवार (19 अप्रैल 2023) को बरेली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।
बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि 20 दिनों से सज्जाद युवतियों का पीछा कर उन पर ब्लेड से हमला कर रहा था। शहर के किला थाना क्षेत्र में तीन और प्रेमनगर इलाके में उसने 1 युवती को जख्मी कर दिया था। इन घटनाओं के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच शुरू की और सज्जाद पकड़ा गया। सज्जाद युवतियों को निशाना बनाने के लिए बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल और सनमाइका काटने वाले ब्लेड का इस्तेमाल करता था।
थाना किला #bareillypolice द्वारा युवतियों को ब्लेड मारकर घायल करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/C2ifANTIJN
— Bareilly Police (@bareillypolice) April 19, 2023
पूछताछ में सज्जाद ने बताया कि वह मुकदमे और घरेलू कलह से परेशान था। इससे छुटकारा पाने के लिए एक मजार के मौलाना से मिला। मौलाना ने सज्जाद से कहा कि यदि वह जुमेरात (गुरुवार) और जुमे (शुक्रवार) के दिन कामकाजी युवतियों को ब्लेड मारकर जख्मी करेगा तो उसे परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। मौलाना की बात मानकर सज्जाद ने युवतियों को जख्मी करना शुरू किया। पुलिस ने मौलाना को भी आरोपित बनाया है। जल्दी ही मौलाना को भी गिरफ्तार करने की बात कही है।
बता दें कि आरोपित सज्जाद पेशे से बढ़ई है और उसने तीन निकाह किए हुए हैं। तीसरी निकाह के बाद दूसरी पत्नी रवीना से सज्जाद का विवाद हुआ। रवीना ने सज्जाद के खिलाफ दुराचार का मुदकमा दर्ज कराया हुआ है। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए सज्जाद किले के पास वाले मजार के मौलाना के संपर्क में आया था।