नवरात्रि के मौके पर महिलाओं के लिए आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करके हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली अधिवक्ता दीपिका राजावत के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमरांव समेत कई लोगों ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है।
सूचना के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस ने दीपिका ठुस्सु राजावत के ख़िलाफ़ जम्मू के गाँधी नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया है। उनके ख़िलाफ़ धारा 505 (बी)(2), 294 और 295 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
Why do “educated” Hindus suffer from such severe inferiority Complex that they denigrate their own religion to look more EDUCATED, more SECULAR, more LIBERAL&ELITE? pic.twitter.com/XYywQAihQ6
— Avantika Varma 🇮🇳 (@DrAVSriv) October 20, 2020
गौरतलब है कि पिछले दिनों दीपिका राजावत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस पोस्ट में उन्होंने महिलाओं की दो स्थिति को दिखाया था। एक में पुरुष सामान्य दिन में महिला के साथ जबरदस्ती (बलात्कारी के रूप में) कर रहा था और दूसरे में उसी महिला की देवी के रूप में पूजा कर रहा था।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने “विडम्बना” शब्द का इस्तेमाल किया था। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दीपिका के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग उठाई थी और उनकी गिरफ्तारी के लिए ट्विटर पर हैशटेग भी ट्रेंड होने लगा था।
कुछ लोग दीपिका के ‘राजावत’ सरनेम को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि दीपिका ने मेजर से शादी करके उनके सरनेम का इस्तेमाल किया और अलग होने के बाद भी उनके उपनाम का प्रयोग कर रही हैं व अपने बयानों से राजपूतों को बदनाम भी कर रही हैं।
दीपिका थुस्सू पर एक ओर मुकदमा दर्ज होना चाहिए ।
— Patriot (@Patriot84032974) October 25, 2020
क्योंकि दीपिका तलाक़ होने के बाद भी उसके पुर्व पति के सरनेम का प्रयोग करके राजस्थान के वीर राजपुत नाम ” सिंह राजावत ” को बदनाम कर रही है।
तलाक के बाद उसे राजावत शब्द प्रयोग करने का हक नही है
बता दें कि दीपिका ठुस्सु एक कश्मीरी वकील हैं और जनवरी साल 2018 में एक नाबालिग से रेप की घटना के बाद चर्चा में आई थीं। दीपिका पीड़ित पक्ष की वकील थीं, लेकिन परिवार ने बाद में उन्हें केस से हटा दिया था। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि दीपिका इस मामले से सिर्फ पब्लिसिटी ले रही हैं और उनकी केस में कोई रूचि नहीं हैं, वह आदालत में भी नहीं आती हैं।