जेल के अंदर मुख्तार अंसारी के 2 गुर्गों मेराज और मुकीम की हत्या, UP पुलिस ने एनकाउंटर में मारा गैंगस्टर अंशू को भी

चित्रकूट जेल में फायरिंग (प्रतीकात्मक चित्र)

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला जेल में कैदियों बीच गैंगवार की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फायरिंग में जेल के अंदर दो बदमाशों की हत्या कर दी गई। मारा गया एक बदमाश, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी था। हत्या करने वाले गैंगस्टर को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सुल्तानपुर से चित्रकूट शिफ्ट किए गए पूर्वांचल के नामी गैंगस्टर अंशु दीक्षित ने ही चित्रकूट जेल में फायरिंग कर बाहुबली मुख्तार अंसारी के दो गुर्गों मेराज और मुकीम काला की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने जवाबी एनकाउंटर कर उसे भी ढेर कर दिया।

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1393101876988497924?ref_src=twsrc%5Etfw

इस मामले में चित्रकूट प्रशासन का कहना है कि मुकीम काला और मेराज की हत्या करने के बाद आरोपित अंशु ने पाँच कैदियों को भी बंधक बना लिया था। इसके बाद पुलिस और अंशु के बीच हुई गोलाबारी में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मेराज औऱ मुन्ना बजरंगी दोनों ही मुख्तार गैंग का एक्टिव मेंबर है। शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण में फर्जीवाड़ा करने के मामले में 3 सितंबर 2020 में मेराज के खिला केस दर्ज किया गया। उसने वाराणसी में सरेंडर किया था।

वहीं मुकीम काला गैंग ने साल 2015 में सहारनपुर स्थित तनिष्क के ज्वेलरी शोरूम में डकैती की थी। इसके अलावा उसने दो सगे भाइयों की हत्या और सहारनपुर में एक सिपाही की हत्या की थी। 20 अक्टूबर 2015 को एसटीएफ ने मुकीम काला और उसके शूटर साबिर जंधेड़ी को गिरफ्तार किया था।

हत्या करने के लिए जेल में अंशु ने करवाया था ट्रांसफर

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अंशु ने काला को मारने की सुपारी ली थी। इसीलिए उसने सेटिंग से अपना ट्रांसफर करवाया था। चित्रकूट जेल में इस गैंगवार के बाद एहतियातन उसे छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जेल के अंदर इतनी बड़ी घटना के बावजूद प्रशासन इस मामले में कुछ कहने से बच रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया