बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने शनिवार (सितंबर 26, 2020) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पूछताछ के दौरान अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ ड्रग्स को लेकर चैट करने की बात कबूल कर ली। जाँच एजेंसी ने दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बैठाकर 2017 में की गई चैट के बारे में पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान अभिनेत्री ने चैट की बात स्वीकार कर ली।
बताया जा रहा है कि अभिनेत्री ने जाँच एजेंसी को संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसकी वजह से उनसे दूसरे राउंड की पूछताछ की जा रही है। दोनों से दीपिका के K से ‘माल’ और ‘हैश’ की माँग करने को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। इसके अलावा ‘कोको’ में पार्टी किए जाने की बात पर भी सवाल पूछे जा रहे हैं। रिपब्लिक भारत के सूत्रों का कहना है कि करिश्मा ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बताया कि हैश ड्रग्स नहीं है।
दीपिका पादुकोण से एनसीबी की 5 सदस्यी टीम सवाल कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका के कुछ जवाबों से एनसीबी संतुष्ट नहीं है। करिश्मा ने शुक्रवार (सितंबर 25, 2020) को पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था। कहा था कि वे सिर्फ सिगरेट पीती हैं। आज जब दीपिका-करिश्मा को आमने-सामने बिठाकर ड्रग्स चैट को लेकर सवाल पूछा गया तो दोनों ने कहा कि ड्रग्स नहीं लेते हैं। NCB ने पूछा कि फिर चैट में ये वीड/हैश किसके लिए मँगवा रही हैं। इस पर दोनों ने गोल-गोल जवाब दिए हैं।
Shraddha Kapoor & Sara Ali Khan deny consumption of drugs: Sources.
— TIMES NOW (@TimesNow) September 26, 2020
Mohit Bhatt with details. pic.twitter.com/1NUZDhwrgG
इसके साथ ही NCB की टीम सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से ड्रग्स कनेक्शन पर पूछताछ कर रही है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्सेज से जानकारी मिली है कि श्रद्धा ने सुशांत के साथ पार्टी की बात कुबूल की है लेकिन ड्रग्स लेने से इनकार कर दिया। हालाँकि, उन्होंने जया साहा के साथ सीबीडी ऑयल मँगवाने वाली चैट पर चुप्पी साध रखी है। वहीं सारा अली खान ने भी कहा है कि वह ड्रग्स नहीं लेतीं। सारा ने थाईलैंड जाने की बात कुबूली। वहीं सारा ने कहा कि पार्टीज होती थीं वहाँ ड्रिंक्स सर्व किए जाते थे।
वहीं दीपिका को मैनेज करने वाली टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी KWAN की भूमिका भी इस मामले में एजेंसी की रडार पर है। इससे पहले टैलेंट मैनेजर जया साहा और कंपनी के फाउंडर पार्टनर धुव चिटगोपेकर से भी मामले में पूछताछ की गई थी।
जया साहा को मामले का ‘किंगपिन’ कहा जा रहा है। दीपिका और KWAN के अन्य सदस्य ‘DP + Ka + KWAN’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य थे, जिसकी एडमिन दीपिका थी। इससे पहले पूछताछ में जया साहा ने कुबूल किया था कि उन्होंने श्रद्धा कपूर के लिए सीबीडी ऑयल खरीदा था। उसने कुबूल किया था कि सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, फिल्म मेकर मधु मांटेना वर्मा और खुद के लिए भी CBD ऑयल मँगवाया था। हालाँकि ड्रग्स के लिए किसी भी पैडलर से संपर्क होने की बात से जया ने इनकार किया था। उसका कहना था कि CBD ऑयल का इंतजाम उसने ऑनलाइन किया था।