दिल्ली के खान चाचा रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मिलने के बाद चर्चा में आए करोबारी नवनीत कालरा को अग्रिम जमानत देने से दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार (14 मई 2021) को इनकार कर दिया। उच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई 18 मई तक स्थगित कर दी है। इससे पहले गुरुवार (13 मई) को दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने भी कालरा की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी। कालरा की ओर से दिल्ली उच्च न्यायालय में कॉन्ग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए।
ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपित नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका को जरूरत से ज्यादा महत्व दिए जाने पर दिल्ली पुलिस की ओर से पेश असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने उच्च न्यायालय में पूछा कि इस आदमी को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि पहले गुरुवार को न्यायालय का कार्य समय से आगे बढ़ाकर शाम को 7 बजे यह इस मामले पर सुनवाई की गई और अब ईद की छुट्टी के दिन इस मामले को सुन जा रहा है। ASG राजू ने यह भी पूछा कि इस अग्रिम जमानत याचिका में खास क्या है?
During hearing of anticipatory bail plea of businessman Navneet Kalra, ASG SV Raju representing Delhi Police has said, “Why is this person given preference? Matter was heard yesterday at 7pm beyond court hours.. Today is Eid holiday…What is so special in an anticipatory bail?”
— ANI (@ANI) May 14, 2021
आरोपित कालरा का बचाव करते हुए कॉन्ग्रेस सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि नवनीत कालरा न तो आयातक हैं और न ही उत्पादक। वे कुछ रेस्टोरेंट चलाते हैं और एक पुराने फैमिली बिजनेस दयाल ऑप्टिकल्स के मालिक हैं। इस पर न्यायालय ने पूछा कि यदि कालरा आयातक या उत्पादक नहीं हैं तो किस आधार पर उन्होंने 105 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर जमा कर रखे थे?
ASG एसवी राजू ने इसे कालाबाजारी का केस बताया और न्यायालय को कालरा से जब्त किए गए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर में से दो की टेस्टिंग की गई। कंसन्ट्रेटर में ऑक्सीजन का आउटपुट मात्र केवल 32% पाई गई, जबकि यह 90-95% होना चाहिए। ASG एसवी राजू ने कहा कि WHO की गाइडलाइन के अनुसार भी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को कम से कम 80-85% आउटपुट देना चाहिए।
ASG Raju: Here something very serious has been found after Registeration of FIR. Oxygen Concentrators take the air and increase the content of oxygen to 90-95%. So the atmospheric oxygen content is drastically increased. WHO guidelines say that the same atleast must be 80-85%.
— Live Law (@LiveLawIndia) May 13, 2021
दिल्ली उच्च न्यायालय के जस्टिस सुब्रमन्यम प्रसाद ने कालरा को किसी भी प्रकार की अग्रिम सुरक्षा देने से इनकार करते हुए सुनवाई को 18 मई 2021 तक के लिए टाल दिया।
आपको बता दें कि 7 मई 2021 को दिल्ली पुलिस ने छापामारी करके दिल्ली के खान मार्केट के खान चाचा और टाउन हॉल रेस्टोरेंट से 105 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बरामद किए थे। 6 मई को दिल्ली पुलिस ने ही लोधी कॉलोनी के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जब्त किए थे। नवनीत कालरा इन तीनों रेस्टोरेंट का मालिक था। छापामारी के बाद से ही नवनीत कालरा का फोन बंद हो गया था और यह भी आशंका है कि उसने शहर छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक कालरा चीन से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर का 20-25 हजार में आयात कर उन्हें दिल्ली में 70 हजार में बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा था। ये काम ऑनलाइन बोली लगाकर हो रहा था।
ज्ञात हो कि 2020 में जब आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में वापस आई थी नवनीत कालरा को केजरीवाल सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था। वह उन लोगों में था जिन्हें दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ‘दिल्ली का निर्माता’ बताया था।