गुजरात के द्वारका में स्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में जाने के लिए अब ड्रेसकोड लागू हो गया है। शुक्रवार को प्रशासन द्वारा लगाए गए पोस्टर को मंदिर के बाहर चिपकाकर यह सूचना दी गई। पोस्टर में बताया गया कि मंदिर परिसर में छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। यहाँ भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही भक्तों को कपड़े पहनने होंगे।
पोस्टर में कहा गया, “श्री द्वारकारधीश जगत मंदिर में आने वाले सभी वैष्णवों से अनुरोध है कि वे भारतीय संस्कृति के अनुकूल कपड़े पहनें या जगत मंदिर की गरिमा बनाए रखने वाले कपड़े पहनकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें।”
द्वारकाधीश मंदिर में ड्रेस कोड लागू: बरमूडा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस में नहीं मिलेगी एंट्री#DwarkadheeshTemple #DressCode https://t.co/zHpgLWDUgB pic.twitter.com/5FQmjevpSP
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 14, 2023
मंदिर के बाहर गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी में लिखे गए पोस्टर के अलावा बोर्ड पर लिखा है कि मंदिर दर्शन की जगह है, खुद की प्रदर्शनी की नहीं। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों से निवेदन है कि वे सादे कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस जैसे कपड़े पहने हुए लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ड्रेस कोड के बारे में द्वारकाधीश मंदिर के ट्रस्टी पार्थ तलसाणिया ने बताया कि यह फैसला मंदिर आने वाले कई श्रद्धालुओं की शिकायत मंदिर प्रशासन ने लिया। उन्होंने बताया कि मंदिर में छोटे कपड़े पहनने वालों को लेकर कई लोगों ने कहा था कि ऐसे कपड़े पहनने से दूसरे भक्तों का ध्यान भटकता है। इसी के चलते देश के की मंदिरों में अब ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल में मथुरा के राधा रानी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया था। उससे पहले उत्तराखंड के 3 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया था। इसके अलावा राजस्थान में, जम्मू कश्मीर में, यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य के मंदिरों में ऐसे नियम को लागू किया गया है। मंदिरों में तो स्पष्ट लिखा गया कि शॉर्ट, मिनिस्कर्ट, कैपरी पहनकर मंदिर में बिलकुल नहीं आ सकते।