मुंबई में एक डॉक्टर ने अपने पूर्व नौकर पर अपनी अंतरंग तस्वीरें ले कर ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि आरोपित नौकर ने अपने मालिक की पत्नी को तस्वीरें भेज कर फिरौती माँगी। साथ ही पैसे न मिलने पर तस्वीरों को वायरल करने की धमकी भी दी गई। आरोपित नौकर का नाम मोहम्मद जियाबुद्दीन अब्दुल अजीज है। पुलिस ने FIR दर्ज कर के आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। तस्वीरें 24 जुलाई, 2022 (रविवार) को भेजी गई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला खार इलाके का है। शिकायतकर्ता का वहाँ पर एक अस्पताल है। बताया जा रहा है कि आरोपित नौकर ने 4 साल तक डॉक्टर के घर पर काम किया था। साल 2016 में वह चोरी कर के भाग निकला था। तब डॉक्टर ने उसके खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। लगभग 6 साल बाद उसने डॉक्टर की 39 वर्षीय पत्नी को अचानक ही उनके व्हाट्सएप पर अंतरंग तस्वीरें भेजीं।
पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक, भेजी गईं तस्वीरें साल 2016 में खींचीं गई थीं और वो डॉक्टर के लॉकर में रखी गई थीं। डॉक्टर की पत्नी ने लॉकर चेक किया तो फोटो वहाँ नहीं थी। डॉक्टर की पत्नी ने तस्वीर भेजने वाले से तस्वीर को ले कर सवाल किया तो वो उसे वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे की माँग करने लगा। आरोप है कि तस्वीर भेजने वाले ने खुद को डॉक्टर के पूर्व नौकर के ही तौर पर परिचित करवाया था। उसने धमकाते हुए तस्वीरों को डॉक्टर के रिश्तेदारों को भी भेज कर उनकी छवि को धूमिल करने की धमकी दी।
आख़िरकार डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक आरोपित को पकड़ने के लिए टीमें काम कर रही हैं। शक इस बात का भी जताया जा रहा है कि आरोपित ने खुद पर दर्ज चोरी के केस का बदला लेने के ये कदम उठाया हो। पुलिस ने आरोपित पर IPC की धारा 381 और 385 के तहत FIR दर्ज की है।