झारखंड के गोड्डा जिला स्थित ललमठिया चौक पर लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दे रहे होमगार्ड के साथ झड़प करने वाले दिलदार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अंसारी ने होमगार्ड के जवान के साथ उस समय हाथापाई की जब वो लोगों से कोरोना वायरस के दौरान घोषित लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए उन्हें भीड़ ना करने की अपील कर रहे थे।
झड़प का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ, जिसके बाद कई लोगों ने इस पर कार्रवाई की माँग की। वीडियो में होमगार्ड के जवान के साथ दिलदार अंसारी को अभद्र व्यवहार और बदसलूकी करते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है।
माननीय, मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर ललमटिया थाना कांड संख्या-20/20 दिलदार अंसारी के विरुद्ध कांड अंकित कर आरोपी दिलदार अंसारी को गिरफ्तार किया गया। माननीय न्यायालय में अग्रसारण हेतु भेजा जा रहा है।
— Goddapolice (@goddapolice) April 22, 2020
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का सुझाव देते समय ही कुछ आसामजिक तत्वों ने होमगार्ड के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उनका गला दबाने तक की भी कोशिश की। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलदार अंसारी ने झड़प के दौरान होमगार्ड की वर्दी उतरवाने की भी धमकी दी। होमगार्ड के साथ बदसूलकी करने वाला दिलदार अंसारी लालगुटवा ललमटिया थाना क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है।
यह कैसा लॉकडॉउन है?
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 22, 2020
गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र में लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में लगे होमगार्ड के जवान कपिल देव यादव के साथ बदसलूकी की गई और अभद्र व्यवहार किया गया – 1/2 @JPNadda @AmitShah @HemantSorenJMM @dcgodda @JharkhandPolice @dprakashbjp @blsanthosh pic.twitter.com/OsqeEYOa1O
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार जब लोगों ने इस बारे में ललमटिया थाना प्रभारी जावेद अहमद को बताया तो उन्होंने इस मामले की जानकारी होने से मना कर दिया। लोगों ने ट्विटर पर गोड्डा पुलिस से इस मामले पर संज्ञान लेने की भी अपील की। वायरल हुए इस वीडियो के संदर्भ में ललमटिया थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद घटना के मुख्य अभियुक्त दिलदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
माननीय, मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर ललमटिया थाना कांड संख्या-20/20 दिलदार अंसारी के विरुद्ध कांड अंकित कर आरोपी दिलदार अंसारी को गिरफ्तार किया गया। माननीय न्यायालय में अग्रसारण हेतु भेजा जा रहा है।@JharkhandCMO @HemantSorenJMM https://t.co/UnSzuxlIOQ pic.twitter.com/9SwNVYlL8D
— Goddapolice (@goddapolice) April 22, 2020
उल्लेखनीय है कि यह पुलिस के साथ बदसलूकी का पहला मामला नहीं है, देशभर में निरंतर पुलिस और डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी करने के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। खासकर मुस्लिम समुदाय ने जाँच करने गई डॉक्टर्स की टीम या फिर व्यवस्था बना रहे पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया है।