Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजउत्तराखंड में नशाखोरी बनी चिंता का सबब, साधु-संत फैला रहे जागरूकता: यूपी पुलिस ने...

उत्तराखंड में नशाखोरी बनी चिंता का सबब, साधु-संत फैला रहे जागरूकता: यूपी पुलिस ने तस्कर गिरोह की 8 मुस्लिम महिलाओं को गिरफ्तार किया

स्वामी दर्शन भारती ने बताया, "उत्तराखंड में अधिकतर नशे की खेप UP के बरेली से आती है। नशे के इस अवैध कारोबार में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं। यहाँ अकेले स्मैक का ही कारोबार 15 करोड़ रुपए का है।"

देवभूमि उत्तराखंड में तेजी से बढ़ती मजारों और बेतहाशा बढ़ती मुस्लिम आबादी के बारे में हमने पिछली रिपोर्ट में बताया। स्थानीय लोगों ने इन 2 समस्याओं के अलावा जिस तीसरे मामले को चिंताजनक बताया, वो है उत्तराखंड में बढ़ते नशे का अवैध कारोबार। इसी माह ऑपइंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट में हमने पाया कि स्थानीय लोगों और हिन्दू एक्टिविस्टों ने सामूहिक रूप से आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नशे के कारोबार पर तत्काल लगाम लगाने की जरूरत पर बल दिया।

ऋषिकेश में शुजाउद्दीन की बाइक और 2 नशेड़ी

स्थानीय लोगों के दावों की पुष्टि के लिए और जमीनी हकीकत जानने के लिए ऑपइंडिया की टीम ने ऋषिकेश के आस-पास जानकारी जुटानी शुरू की। ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव जाने वाली सड़क पर मात्र 3 किलोमीटर ऊपर चढ़ने के बाद व्यस्त सड़क के किनारे एक बाइक खड़ी मिली। उसी बाइक के साथ 2 लोग सड़क के किनारे लेटे दिखाई दिए। एक बार लगा कि शायद उनका एक्सीडेंट हुआ हो पर करीब से जा कर देखने में पाया गया कि किसी को कोई चोट नहीं लगी थी। बाइक भी एकदम सही-सलामत थी। उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने बताया कि ये दोनों नशेड़ी हैं।

सड़क के किनारे खड़ी उस बाइक का नंबर UP15-BF-1684 था। यह UP के मेरठ जिले का रजिस्ट्रेशन नंबर है। इस बाइक की जानकारी जुटाने पर यह बाइक नाज़िम के बेटे शुजाउद्दीन के नाम पर पाई गई। जहाँ पर ये दोनों सड़क के किनारे लेते थे उधर से लगातार वाहनों का आना-जाना लगा हुआ था। लगभग 2 किलोमीटर दूर पुलिस पहाड़ो पर चढ़ने और उतरने वालों की चेकिंग भी कर रही थी। लेकिन किसी ने भी उन दोनों पर ध्यान नहीं दिया।

पूरे उत्तराखंड के एक जैसे हालत

ऋषिकेश के हिन्दू कार्यकर्ता और ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ पदाधिकारी अमन पांडेय ने ऑपइंडिया से बात की। उन्होंने बताया, “2019 के लॉकडाउन से पहले हमने हालात गंभीर होता देख कर जन-जागरूकता अभियान चलाया था। उस समय कोई कहीं नशे की हालत में पड़ा मिलता था तो कोई किसी हालात में। ट्यूब चिपकाने वाले कुछ ग्लू भी कुछ लोग सूँघ कर नशा करने लगे थे। हम नशे की लत से लोगों को दूर रखने के लिए गली-गली घूमे थे। हमने प्रशासनिक अधिकारियों को भी नशे के अवैध करोबारियों पर लगाम लगाने की माँग को ले ज्ञापन दिया था।”

अमन ने आगे बताया, “ये बुरे हाल सिर्फ ऋषिकेश के नहीं हैं। कमोबेश पूरे उत्तराखंड के यही हाल हैं। कई लोग इसके खिलाफ संघर्ष भी कर रहे हैं। लेकिन अभी स्थिति चिंताजनक है। इस रैकेट के तस्करों का पता ही नहीं चल पाता। आए दिन पुलिस इस से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी भी करती है।

कुछ स्थानीय न्यूज़ चैनल इस मामले की ग्राउंड रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं। उस रिपोर्टिंग में नशे के बाद हो रहा विवाद और स्थानीय लोगों द्वारा फ़ैल रही लत की भयावहता को बताया गया है।

साधु-संत कर रहे नशा मुक्त ऋषिकेश की अपील

साधु-संत और कथावाचक भी उत्तराखंड में नशे के बढ़ते प्रकोप से चिंतित हैं। अक्टूबर 2018 में कथावाचक शत्रुघन महाराज ने अपनी भागवत कथा के माध्यम से ऋषिकेश के लोगों से नशा छोड़ने की अपील की थी।

‘बरेली से आती है नशे की खेप’

उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिन्दू एक्टिविस्ट और संत स्वामी दर्शन भारती ने ऑपइंडिया से बात की। उन्होने बताया, “उत्तराखंड में अधिकतर नशे की खेप UP के बरेली से आती है। नशे के इस अवैध कारोबार में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं। यहाँ अकेले स्मैक का ही कारोबार 15 करोड़ रुपए का है। चाहे देहरादून शहर हो, या धर्म नगरी ऋषिकेश या फिर पहाड़। हर जगह इसकी बढ़ती लत चिंताजनक रूप लेती जा रही है। आए दिन उनकी गिरफ्तारी भी होती है लेकिन वो बाद में छूट जाते हैं।

इसी नशे के बढ़ते प्रकोप से उत्तराखंड में लूट, छिनैती जैसे अपराध बढ़ रहे हैं। आज आने वाली पीढ़ी कॉलेज के अधिकतर छात्र नशा खोजते हुए उत्तराखंड में मिल जाएँगे। उत्तराखंड कभी शिक्षा का हब हुआ करता था। आज वही बच्चे नशा कर रहे हैं। कॉलेज के बाहर झोपड़पट्टियाँ बनी हुई हैं। शाम को तमाम छात्र उन्हीं झोपड़पट्टियों में नशा करने जाते हैं।”

गौरतलब है कि 24 मई, 2022 को उत्तराखंड के नैनीताल के रामनगर थाने की पुलिस ने साजिद नाम के व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार आरोपित साजिद

‘खुद पर कार्रवाई के डर से पुलिस नहीं दिखाती बहुत बहादुरी’

स्वामी दर्शन भारती ने आगे कहा, “हमारे यहाँ की पुलिस बहुत कमजोर है। उत्तराखंड की पुलिस आए दिन कहीं न कहीं बेइज्जत हो रही है। पहले एनकाउंटर आदि की घटनाओं में कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है। इसलिए पुलिस वाले कार्रवाई के बजाए अपनी नौकरी बचाने पर ज्यादा ध्यान देता है। पुलिस का गिरा मनोबल भी एक बड़ा कारण है उत्तराखंड में इस प्रकार के अवैध कार्यों को बढ़ावा मिलने का। कुछ पुलिसकर्मी रणवीर एनकाउंटर केस में आज तक जेल काट रहे हैं। इसलिए तमाम पुलिस वालों ने पिस्टल रख कर पेन उठा लिया है।”

ऑपइंडिया से बात करते स्वामी दर्शन भारती

UP पुलिस ने पकड़ा था उत्तराखंड में नशा सप्लाई करने वालों को

19 मई, 2022 को उत्तराखंड से सटे UP के जिले सहारनपुर की पुलिस ने नशे के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था। उस रैकेट में मुस्लिम समुदाय की 8 महिलाएँ गिरफ्तार की गईं थीं। आरोपितों के नाम सोनिया, इमराना, चाँदनी, हाजिरा, इशरत, उज़मा, अनम और अफ़साना है। पुलिस ने इनके पास से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 23 लाख मूल्य की 140 ग्राम स्मैक बरामद किया था। इनसे हुई पूछताछ में पता चला था कि उजमा का शौहर भूरा उर्फ़ अब्दुल कादिर मादक द्रव्यों की सप्लाई देहरादून में करता है।

उत्तराखंड पुलिस चला रही ऑपरेशन मर्यादा

उत्तराखंड पुलिस देवभूमि में न सिर्फ नशा बेचने वालों बल्कि नशा कर के अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है। इसके लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन मर्यादा’ चला रखा है। 9 मई, 2022 को ऋषिकेश पुलिस ने नशा करके हुड़दंग करने वाले 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।”

उत्तराखंड पुलिस ने नशे और हुड़दंग के खिलाफ अपने ‘ऑपरेशन मर्यादा’ में आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -