दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार (04 जुलाई, 2020) दोपहर को आतंकियों के साथ शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मकान में छिपे दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक माँ अपने आतंकी बेटे से सुरक्षाबलों से सामने रो-रोकर समर्पण करने की गुहार लगाती रही, लेकिन इसके बाद भी आतंकी बेटा सेना के जवानों पर गोलियाँ चलाता रहा। इस पर सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी को ढेर कर दिया।
Nothing in the world can be more vicious&brutal than inciting young gullible kids of poor parents for so called Jihad. Clad in religious robes running a mafia of deceit& ensuring secure future for their own kids.
— Imtiyaz Hussain (@hussain_imtiyaz) July 5, 2020
If this won’t rattle the conscience of world, nothing ever will. pic.twitter.com/mFFfNA9r7B
जानकारी के मुताबिक कुलगाम के आरा इलाके में मौजूद एक मकान में छिपे दो आतंकियों को सूचना के बाद सेना के जवानों ने घेर लिया था। इस बीच एक आतंकी ने फायरिंग करते हुए मकान से निकलकर भागने की कोशिश की तो सुरक्षाबलों ने उसे ढेर कर दिया। वहीं दूसरा आतंकी मकान के अंदर से ही फायरिंग करता रहा। सुरक्षाबलों ने आतंकी की माँ और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को मौके पर बुलाकर उसे समर्पण का मौका दिया।
मुठभेड़ स्थल पर पहुँचकर माँ ने आतंकी बेटे को समझाने की बहुत कोशिशें की। वह बेटे के सामने रोती-गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ और उसने परिवारवालों की समर्पण की गुहार ठुकरा दी। काफी देर तक गुहार लगाने के बाद भी आतंकी समर्पण को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद सुरक्षबलों ने उसे भी मुठभेड़ में मौत के घाट उतार दिया।
हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े दोनों स्थानीय आतंकियों से सेना ने दो एके-47 राइफल, गोलियाँ और अन्य सामग्री बरामद की है। साथ ही ऑपरेशन में घायल हुए जेसीओ समेत तीन सेना के जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुलगाम के पुलिस अधीक्षक गुरिंदरपाल सिंह के मुताबिक आरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के मलबाग क्षेत्र में गुरुवार (2 जुलाई, 2020) देर रात आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। वहीं मुठभेड़ में घायल दो सीआरपीएफ जवानों में से एक वीरगति को प्राप्त हो गए थे। यह मुठभेड़ कश्मीर विश्वविद्यालय के पीछे के क्षेत्र में हुई थी।
पुलिस के अनुसार एनकाउंटर में मारा गया आतंकी पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के एक जवान और 6 साल के बच्चे को मारने वाला जाहिद दास था, जोकि अनंतनाग में सुरक्षाबलों द्वारा घेरे जाने के बाद फरार होने में कामयाब हो गया था।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले को आतंकियों से पूरी तरह मुक्त घोषित किया था। वहीं इस वर्ष जनवरी से जून तक 118 आतंकी मारे जा चुके हैं। इतना ही नहीं जून महीने में ही सुरक्षाबलों ने 51 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है।