उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ईसाई धर्मान्तरण के एक रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इसका सरगना बदलापुर के सेंट जेवियर्स स्कूल का प्रबंधक थॉमस जोसेफ है। FIR में थॉमस और 8 अन्य लोगों को नामजद किया गया है। इन पर लालच देकर हिंदुओं को धर्मांतरित करने का आरोप है। मामला रविवार (12 फरवरी 2023) को सामने आया।
यह मामला जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के गाँव मुरादपुर कोटिला का है। मामले की शिकायत प्रमोद शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को दोपहर लगभग 12:30 पर उन्हें मुरादपुर कोटिला गाँव में हिन्दुओं के धर्म परिवर्तन की सूचना मिली। यह काम सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक थॉमस जोसेफ द्वारा करवाया जा रहा था। इसमें सहयोगी दिनेश कुमार मौर्या था, जो एक पादरी बताया जा रहा है। आरोप है कि इस दौरान सभा बुलाकर हिंदुओं को ईसाई बनने का लालच दिया जा रहा था। कथित तौर पर उनसे कहा गया कि ईसामसीह सब भगवान से बड़े हैं। जो काम भगवान नहीं करते, वह ईसामसीह की कृपा से हो जाती है।
शिकायत में कहा गया है कि सभा के आयोजकों में शिव प्रसाद, समर बहादुर, दुर्गा प्रसाद, कमलेश, राम अजोर, आशीष कुमार और संजय कुमार भी शामिल थे। इनके साथ कई महिलाएँ भी मौजूद थीं जो खुद को ईसामसीह का वालेंटियर बता रहीं थीं। शिकायतकर्ता ने सनातन के विरुद्ध साजिश रचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
थाना बदलापुर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुरादपुर कोटिला में कुछ लोगों द्वारा प्रलोभन देकर एक कार्यक्रम आयोजित कर धर्मांतरण कराया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा नामजद लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध #DySp @ShubhamTodi5 की बाइट। pic.twitter.com/qDqp4HPcAD
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) February 12, 2023
इस शिकायत में आरोपित के तौर पर कई अन्य अज्ञात लोग भी बताए गए हैं। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। पुलिस ने FIR दर्ज कर सभी नामजद आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। इन सभी पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5 (1) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में जाँच कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
छोड़ दिया गया थॉमस
ऑपइंडिया ने मामले के शिकायतकर्ता प्रमोद शर्मा से बात की। प्रमोद ने हमें बताया कि मुख्य आरोपित थॉमस को थाने से छोड़ दिया गया है। इसकी शिकायत वे पुलिस के उच्चअधिकारियों से करने जा रहे हैं। प्रमोद के मुताबिक थॉमस मूल रूप से केरल का रहने वाला। उसके स्कूल में सैकड़ों हिन्दू बच्चे पढ़ते हैं। बकौल प्रमोद ये बच्चे इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करते-करते मानसिक तौर पर ईसाई बन चुके होते हैं।
प्रमोद ने ऑपइंडिया को इस घटना के वीडियो भेजे। वीडियो में सभा में कई महिलाएँ और पुरुष दिख रहे हैं। एक मंच सजा है जिस पर कुछ लड़कियाँ एक जैसा ड्रेस पहने बैठीं दिखी रही हैं। पुलिस बल को भी मौके पर देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में थॉमस पुलिस और हिन्दू संगठन के लोगों से बहस करते देखा जा सकता है।