कर्नाटक में रुझानों में आगे निकलने के बाद अब कॉन्ग्रेस ने अपने जीतने वाले विधायकों को एक जगह इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। पार्टी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के डर से अपने प्रत्याशियों को बेंगलुरु बुलाया है। वहीं कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को सारी स्थिति संभालने को कहा गया है।
टाइम्स नाऊ की खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कॉन्ग्रेस ने फ्लाइट और हेलीकॉप्टर भी बुक कर दिए हैं ताकि जीतने वाले विधायकों को बेंगलुरु पहुँचाया जा सके। रिपोर्ट के अनुसार, विधायकों के लिए कुछ खास व्यवस्थाएँ की गई हैं, उन्हें रखने के लिए रिजॉर्ट का इंतजाम किया गया है। ताकि कोई पार्टी उन्हें खरीद न सके या फिर उनके विधायक भी लालच में दूसरे पाले में न जा सकें।
#ResultsWithMirrorNow | 🗳️ #KarnatakaElectionResults2023
— Mirror Now (@MirrorNow) May 13, 2023
Early trends: Congress crosses halfway mark in Karnataka
"Even if Congress wins, MLAs will likely still be in demand. Congress is cautious of MLA poaching:" @madversity to @shreyadhoundial pic.twitter.com/iTjm1Np6K2
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों की तस्वीर में लगातार कॉन्ग्रेस आगे चल रही है। लेकिन बावजूद इसके उन्हें अपने पार्टी के विधायकों पर भरोसा नहीं है। साल 2019 में चुनाव के बाद कॉन्ग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों ने अपनी पार्टियों से इस्तीफा देकर भाजपा को ज्वाइन किया था। इसके बाद कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी और भाजपा ने अपनी सरकार राज्य में बनाई थी।
RESORT POLITICS back in #Karnataka!
— The New Indian (@TheNewIndian_in) May 13, 2023
Congress has booked a resort for its MLAs to thwart any attempts of poaching, sources tell @urvashikhona
Workers burst into celebration at state party HQ in Bengaluru
📷: @Tonmoy7sisters #KarnatakaElectionResults2023 #KarnatakaElection pic.twitter.com/lnGiFgdJ1M
इस समय सामने आ रहे मतगणना के रुझानों में 224 विधानसभा सीट में कॉन्ग्रेस को 110 सीटों से ज्यादा मिलती दिख रही हैं। ऐसे में लगातार सवाल उठ रहा है कि स्थिति कहीं 2019 जैसी न हो। फिलहाल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं। उन्होंने चुनाव से पहले आरोप लगाए थे कि ईवीएम साउथ अफ्रीका से आई है। अब उन्हें उसका भी ख्याल नहीं है। महासचिव प्रियंका गाँधी ने मंदिर जाकर पूजा अर्छना की है।