उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक मदरसे में छात्रों के पैरों में बेड़ियाँ डाल कर रखने की खबर है। यह आरोप मदरसे से भाग कर अपने गाँव पहुँचे 2 छात्रों ने लगाया है। उनके मुताबिक छात्रों की बेतों से पिटाई भी होती है।
लखनऊ पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। रिपोर्ट के अनुसार हालाँकि बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रों के परिजनों ने मदरसे में पढ़ाने वालों के खिलाफ कोई लिखित शिकायत देने से मना कर दिया है।
थाना गोसाईंगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) May 27, 2022
घटना शुक्रवार (27 मई 2022) की बताई जा रही है। इस घटना के वायरल वीडियो में नाबालिग दिख रहे एक छात्र के दोनों पैरों में बेड़ियाँ हैं। वो जमीन पर बजरी के ऊपर बैठा है। बेड़ियों को तालों से बाँध कर रखा गया है। आस-पास कई लोग भी जमा हैं। यह मामला गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के शिवलर इलाके में आने वाले सुफ्फामदीनतुल उलमा मदरसे का है। बताया जा रहा है कि बच्चे लगभग ढाई साल से उस मदरसे में पढ़ाई कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाराबंकी के जरमामऊ का राजू और लखनऊ के रनियामऊ का शाहबाज़ सुफ्फामदीनतुल उलमा मदरसे में पढ़ते हैं। मौका पाकर ये दोनों मदरसे से भाग निकले। दोनों पास के गाँव में जाकर रो रहे थे, जिससे गाँव वाले वहाँ जमा हो गए। दोनों ने ग्रामीणों से अपने साथ मदरसे में होने वाले अत्याचार को बताया। उनके शरीर पर बेंत से पिटाई के निशान भी थे। उन्होंने गाँव वालों से वो पिटाई मदरसे के शिक्षकों द्वारा करना बताया। इस बीच मामला पुलिस के संज्ञान में आया।
#Lucknow
— Truptimaya Tripathy (@TruptimayaTrip1) May 27, 2022
लखनऊ के गोसाईंगंज के एक मदरसे में दो मासूम बच्चों को लोहे को जंजीरों में बांध कर बेरहमी से पीटा गया pic.twitter.com/VDpMw1pHev
SHO गोसाईंगंज शैलेन्द्र गिरी ने छात्रों के परिजनों से सम्पर्क किया। दोनों छात्रों के परिवार वालों ने मदरसा टीचरों के खिलाफ कोई भी लिखित शिकायत देने से मना कर दिया। शाहबाज़ के अब्बा शेरा ने तो यहाँ तक कह दिया कि उन्होंने ही मदरसे के टीचरों से अपने बेटे पर सख्ती बरतने के लिए कहा था क्योंकि वह पहले भी 2 बार मदरसे से भाग चुका है। शेरा के मुताबिक उसके बेटे का मन पढ़ाई में नहीं लगता और वो मदरसे में अपनी मर्जी के खिलाफ रह रहा है। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी का कहना है कि तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।