महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मिराज तालुका के म्हैसाल में सोमवार (20 जून 2022) को एक ही परिवार के नौ सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने संदेह जताया है कि कर्ज के चलते परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है।
Maharashtra | Nine members of a family found dead in Sangli, police investigation underway pic.twitter.com/lGblowncdI
— ANI (@ANI) June 20, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि परिवार के सभी सदस्यों की मौत जहर खाने से हुई है। परिवार के छह सदस्य अंबिका नगर वाले घर में मृत मिले, जबकि अन्य तीन के शव राजधानी कॉर्नर के दूसरे घर से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि परिवार कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था, इसलिए हो सकता है कि कर्ज चुकाने में असमर्थ होने पर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो।
मुंबई से 350 किलोमीटर दूर सांगली जिले के म्हैसल में अपने घर में मृत पाए गए लोगों की पहचान कर ली गई है। मृतकों की पहचान पेशे से वेटनरी डॉक्टर पोपट यालप्पा वनमोरे (52), संगीता पोपट वनमोरे (48), अर्चना पोपट वनमोरे (30), शुभम पोपट वनमोरे (28), माणिक यालप्पा वनमोरे (49), रेखा माणिक वनमोरे (45), आदित्य माणिक वन (15), अनीता माणिक वनमोरे (28) और अक्कताई वनमोरे (72) के रूप में हुई है। डॉ. वनमोरे का शव उनके परिवार के छह अन्य सदस्यों के साथ महिसाल में नरवाड़ रोड के पास अंबिका नगर वाले घर में मिला था।
रिपोर्ट के अनुसार, परिवार का एक घर अंबिका नगर में और दूसरा राजधानी कॉर्नर में है। सोमवार सुबह से ही दोनों घरों के दरवाजे नहीं खुले थे। पड़ोसियों ने जब दरवाजा खटखटाया तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, कुछ देर बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद पता चला कि एक ही घर में छह लोगों ने आत्महत्या कर ली है। वहीं अन्य तीन के शव बाद में राजधानी कॉर्नर के दूसरे घर में मिले।