बिहार के पूर्णिया में मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जाती यात्रियों से भरी बस सोमवार ( अगस्त 5, 2019) की सुबह एक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि रास्ते में डिवाईडर से टकराने के बाद बस के फ्यूल टैंक में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते अपनी लपटो में पूरी बस को घेर लिया। इस आग में 20 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा खंजासी थाना स्थित बस स्टैंड के पास हुआ।
बिहार: पूर्णिया में डिवाइडर से टकराई बस, आग लगने से 20 यात्रियों की मौत https://t.co/5yopLmrWWY #Bihar #News
— Bihar News (@maheshsingh3141) August 5, 2019
जानकारी के मुताबिक डिवाईडर से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने वाली ये बस ‘न्याय ट्रैवल्स’ की थी। जिसमें हादसे के समय 50 लोग सवार थे। इनमें दो दर्जन से ज्यादा झुलसने के कारण घायल हैं जबकि 20 की मौत हो गई।
खबरों की मानें तो स्लीपर बस होने के कारण घटना के समय कई यात्री ऊपर के बर्थ पर सो रहे थे। जिस कारण वे आग लगी बस से नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई। कई यात्री किसी तरह शीशा तोड़कर बस से निकल पाने में कामयाब रहे।
बस में आग लगने की सूचना पाकर कई लोग घटनास्थल पर पहुँचे और बस में लगी आग को बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन 20 लोगों को आग की चपेट से नहीं बचाया जा सका।
घटनास्थल पर पहुँचे बचावकर्मियों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया। सूचना मिलते ही एसपी भी मौक़े पर पहुँच गए और डीएम के साथ मिलकर उन्होंने घटना स्थल का मुआएना किया। हादसे के कारणों की जाँच फिलहाल जारी है। अधिकारी घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा में हैं।