‘किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़े ही है’ के शायर राहत इंदौरी का निधन, इंटरनेट पर प्रशंसक सदमे में

मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

मशहूर शायर डॉ राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार (अगस्त 11, 2020) निधन हो गया है। उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद वे इलाज के लिए इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे। राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।

https://twitter.com/TimesNow/status/1293153565054078976?ref_src=twsrc%5Etfw

मंगलवार सुबह ही राहत इन्दौरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था – “कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ। दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।”

https://twitter.com/rahatindori/status/1293005711090180096?ref_src=twsrc%5Etfw

कोरोना संक्रमण के कारण राहत इंदौर को आज सुबह ही अस्पताल में भर्ती किया गया था और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर भी दी थी। शाम को अचानक उन्हें तीन दिल के दौरे आए और उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। डाक्टरों के अनुसार दोनों फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण, किडनी में सूजन थी और साँस लेने में तकलीफ होने के कारण वे अस्पताल में भर्ती हुए थे।

राहत इंदौरी मशहूर शायर थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं। उनकी एक मशहूर शायरी ‘सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है’ प्रगतिशील युवाओं के बीच ख़ास तौर पर लोकप्रिय रही है। खासकर CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान और मोदी सरकार के विरोध में ये पंक्तियाँ खूब इस्तेमाल की गई हैं।

राहत इंदौरी के निधन के समाचार से सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक बेहद हैरान हैं। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर उनकी मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए लिखा है – “राहत इंदौरी नहीं रहे। प्रभु उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति।”

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1293158373240606720?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया