कर्नाटक के हावेरी में मंगलवार (11 अक्टूबर 2022) रात कुछ आरएसएस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस संबंध में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मुस्लिम संगठन अंजुमन-ए-इस्लाम का अध्यक्ष है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना कर्नाटक के रातिहल्ली गाँव की है। उस समय आरएसएस कार्यकर्ता गुरुराज कुलकर्णी और उनके 3 सहयोगी पथ संचलन का मार्ग तय करने के लिए कार में जा रहे थे। लेकिन तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग आए और उनसे बहस करने लगे। इसके बाद आपसी बहस झड़प में बदल गई।
4-5 #Hindu workers linked with #RSS attacked in Ratihalli in #Haveri #Attack took place around midnight yesterday
— Himanshu Purohit (@Himansh256370) October 12, 2022
About 20 people taken into custody over the attack#Karnataka pic.twitter.com/iTpm16w5VB
पुलिस ने बताया कि इस दौरान गुरुराज कुलकर्णी के सिर पर पत्थर से हमला हुआ। वहीं बाकी कार्यकर्ता भी पीटे गए जिससे उन्हें भी चोटें आई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी वहाँ पर पहुँची और उन्होंने घायल आरएसएस कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
वीडियो में देख सकते हैं कि एक व्यक्ति अपना माथा पकड़कर खड़ा है। वहीं उसके साथी उसे कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा मौके पर पुलिस भी है जो भीड़ को धकेलकर दूर कर रही है।
घटना के बाद गुरुराज की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। हावेरी के एसपी ने बताया कि इस घटना में अब तक 20 लोग पकड़े गए हैं। इनमें एक अंजुमन-ए-इस्लाम का नेता भी है। हर अपराधी को अपने किए की सजा भुगतनी होगी।
#Breaking#RSS workers assaulted in #Haveri district of #Karnataka, one hospitalized, twenty taken into custody- "All culprits will be made to pay for this:" vows @sprakaashbjp.@dpkBopanna and @prathibhatweets share details on the assault. pic.twitter.com/HUf68r55JD
— TIMES NOW (@TimesNow) October 12, 2022
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले से आरएसएस कार्यकर्ता को धमकी देने का मामला सामने आया था। धर्म जागरण के जिला समन्वयक डॉ शशिधर की कार पर लिखा गया था, “किल यू जिहादी।” इसके अलावा याद दिला दें कि बीते दिनों पीएफआई के तमाम नेताओं की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में आरएसएस कार्यकर्ताओं के घरों पर पेट्रोल बम फेंकने की घटना सामने आई है। कर्नाटक के साथ ऐसा केरल और तमिलनाडु में भी होता देखा गया था।