आंध्र प्रदेश पुलिस ने मंगलवार (29 सितंबर, 2020) को मंदिरों के दान पेटियों को तोड़कर पैसे चोरी करने के मामले में पठान सलार खान नाम के आरोपित को गिरफ्तार किया है। सलार खान ने पिछले तीन महीनों में राज्य के विभिन्न मंदिरों से 18,000 रुपए की चोरी की है। आरोपित ने यह कबूल किया है कि 15 साल में उसने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लगभग 80 मंदिरों की दानपेटियों से पैसे चुराए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पठान सलार खान को पुलिस ने कृष्णा जिले से गिरफ्तार किया है। तिरुवुरु सर्कल इंस्पेक्टर एम शेखर बाबू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपित को 14 सितंबर को विस्सनपेटा मंडल के कोरलामांडा गाँव के बाहरी इलाके में भगवान हनुमान मंदिर के दानपेटी को तोड़ने और चोरी करने के मामले में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम पठान सालार खान है। आरोपित कृष्णा जिले का रहनेवाला है। मामले की जाँच करने के लिए जिले के एसपी के आदेश पर चार दल बनाए गए। दल ने जाँच के दौरान 50 वर्षीय पठान सलार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस की जाँच पड़ताल में उसने चोरी की सारी वारदातों को कबूल किया।
सीआई एम शेखर बाबू ने बताया कि कोर्लामंडा देवस्थानम में हुंडी क्षतिग्रस्त करने के मामले में उसके पास से 2000 रुपए बरामद किया गया। जुर्म को स्वीकार करते हुए खान ने बताया कि उसने 4 जुलाई को चिल्लाकल्लु गाँव में हनुमान मंदिर की हुंडी क्षतिग्रस्त कर 6000 रुपए और 8 सितंबर को एडुरूबिदम गाँव में भगवान राम मंदिर के हुंडी से भी 10,000 रुपए चुराए थे। आरोपित को आज कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे पुलिस रिमांड पर रखा गया है।