महाराष्ट्र के पुणे के धनकावड़ी से दिनदहाड़े गुंडागर्दी की वीडियो आई है। वीडियो में सलमान भाई गैंग के नाम पर कुछ लड़के लोगों से मारपीट करके इलाके में अपना खौफ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। शर्मनाक बात ये है कि इनका ये खेल कई महीनों से बालाजी नगर में चल रहा था मगर पुलिस इनके विरुद्ध एफआईआर करने में विफल दिखी। लड़ाई-झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर अब पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। इनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
सामने आई वीडियो में सलमान भाई गैंग के लड़कों को हाथ में धारदार हथियार लेकर आगे बढ़ते देखा जा सकता है। आगे यह लोग आम लोगों को अपना पैर छूने पर मजबूर करते हैं और फिर ऐसी ही वीडियो बनाकर अपलोड कर देते हैं।
पुणे मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, खुलेआम लोगों को डराने वाले इन युवकों पर अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई थी। इसके पीछे कारण यही था कि सामान्य जन इनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। बताया जा रहा है कि लड़कों ने बड़े और धारदार हथियार के साथ वीडियो भी बनवाकर शेयर इसलिए की ताकि उनकी गैंग मशहूर हो।
शुरुआत में स्थानीय पुलिस ने इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में खुलेआम गुंडागर्दी की घटना सामने आई तो इस मामले पर संज्ञान लिया गया। खबर के अनुसार, सलमान भाई गैंग ने अपने ही एक पूर्व साथी से बेरहमी से मारपीट की थी, उसके कपड़े फाड़े थे और गैंग के मुख्य सदस्य सलमान के पाँव छूने पर मजबूर किया था। सलमान को वीडियो में देखा सकता है।
Salman Bhai's gang in Pune, walk with weapons in broad daylight, mercilessly beat up a minor, make him touch Salman Bhai's feet, they are creating havoc in the area. #Pune https://t.co/NKeGPCYRdH pic.twitter.com/jHg2u6G7gn
— GITA 🇮🇳 (@GitaSKapoor_) April 5, 2022
घटना की वीडियो धीरे-धीरे हर जगह पहुँची और फिर पुलिस ने अपना एक्शन लिया। मामले में पड़ताल शुरू हुई तो जाँच में पुलिस को वो सीसीटीवी वीडियो मिली जिसमें वो लोग सरेआम खतरनाक हथियारों के साथ घूम रहे हैं। अगली वीडियो में उन्हें सब्जी विक्रेता को पीटते देखा गया, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उस सब्जी वाले ने उन्हें फ्री में सब्जी नहीं दी।
इलाके के डीसीपी सागर पटेल ने इस गैंग को लेकर बताया कि इन लोगों ने छोटे से मसले पर एक लड़के को घर से निकालकर बुरी तरह पीटा। अब उन्होंने इस संबंध में दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं। एक तो इस वीडियो को लेकर है जो सोशल मीडिया पर सामने आई है और दूसरी लड़के से मारपीट का मामले में है। केस को आईपीसी की धारा 307, 323, 143, 147, 149 और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।