दिल्ली में 2 कुत्तों के बच्चों की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना द्वारका की है। बताया जा रहा है कि इनमें एक का शव पेड़ से लटकता पाया गया जबकि दूसरे का शव दीवार के पास पड़ा बरामद हुआ। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जाँच शुरू कर दी है।
द्वारका पुलिस ने केस को आईपीसी की धारा 429 के तहत दर्ज किया है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के बारे उस समय पता चला जब कुत्तों को खाना देने वाली महिला कुत्तों को खाना देने गई। थोड़ा ढूँढने के बाद उन्हें कुत्तों के शव दिखाई दिए।
Delhi | Woman files police complaint after 2 stray puppies found murdered in Dwarka Sec-9
— ANI (@ANI) December 29, 2022
Y'day, when I went to feed the dogs, I saw that 2 out of 6 puppies were killed-one was hanging by a tree branch&other one was strangled to death.Carcass sent for postmortem: Venesa Alphonso pic.twitter.com/0jDsioAzML
शिकायत के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मंगलवार की है। वेनेसा अल्फोंसो नामक महिला ने बताया कि वो जब खाना देने गईं तो उन्हें 6 में से 2 पिल्ले मरे मिले। एक को पेड़ से लटका दिया गया था और दूसरे को गला दबाकर मारा गया था। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
इस संबंध में कॉन्ग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने भी पोस्ट किया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें बताया गया कि द्वारका के आजाद हिंद अपार्टमेंट में तीन महीने के 2 कुत्ते के बच्चों का गला दबाकर उन्हें मार दिया गया। वह एक इक खाली प्लॉट में थे।
उन्होंने यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मानना असंभव है कि कोई ऐसा करने की सोच सकता है। तर्क मना कर रहे हैं, लेकिन दिल कहता है कि आरोपितों के साथ भी यही होना चाहिए।
This is unbelievable. How. Anyone can think of doing this, much less do it, is unimaginable. Logic says no but the full force of the heart says the perpetrators must meet same fate as victims. pic.twitter.com/vRoUsgyD7x
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) December 28, 2022