उदयपुर के गोगुंदा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 19 वर्षीय शहवाज ने इंस्टाग्राम के जरिए दो नाबालिग चचेरी बहनों को अपने जाल में फंसा लिया। शहवाज ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया। उसने बहाने बनाकर करीब ₹12,000 ऐंठे और और भी पैसे माँग रहा था। तनाव से तंग आकर दोनों बहनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहवाज ने दोनों बहनों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और धीरे-धीरे उनकी भावनाओं के साथ खेला। वह कभी मोबाइल खराब होने का बहाना बनाता तो कभी अन्य कारण से पैसे माँगता। इसके बाद, फोन पर बात करने और मिलने का दबाव डालता था। जब लड़कियाँ उसकी माँगें पूरी करने में असमर्थ रहीं, तो उसने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
दोनों बहनें पिछले कुछ समय से तनाव में थीं। उन्होंने अपनी परेशानी परिवार को भी नहीं बताई। घटना वाले दिन दोनों के शव घर से थोड़ी दूरी पर मिले। उनके गले में काला-सफेद धागा बंधा हुआ था, जिससे परिवार ने इसे हत्या की ओर भी इशारा किया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और शहवाज को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया। जाँच में पता चला कि वह दोनों लड़कियों को आत्महत्या के लिए उकसा रहा था। पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले तो ब्लैकमेलिंग और पैसे ऐंठने की पुष्टि हुई।
इस मामले में लव जिहाद की भी आशंका जताई जा रही है, क्योंकि शहवाज का मकसद लड़कियों को फंसाकर उनका शोषण करना था। पुलिस इस एंगल से भी जाँच कर रही है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस तरह के सोशल मीडिया अपराधों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
गोगुंदा में सितंबर में भी हुआ था बवाल, नाबालिग को भगा ले गया था मुस्लिम
बता दें कि उदयपुर के गोगुंदा में सितंबर 2024 की शुरुआत में भी लव जिहाद का मामला सामने आया था, जहाँ एक मुस्लिम युवक नाबालिग हिंदू लड़की को अपनी जाल में फंसाकर भगा ले गया था। उस मामले में काफी तनाव पैदा हो गया था और स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन भी किया था। 2 बहनों के मामले में पुराने विवाद का भी साया हो सकता है, क्योंकि लव जिहाद के मामले में 2 माह पहले हुआ बवाल उनके मन में घूम रहा होगा।