13 मरीज अस्पताल में जल कर मर गए, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा – ‘यह नेशनल न्यूज नहीं’

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री (लाल घेरे में, फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह अस्पताल में आग लगने से 13 कोविड मरीजों की दर्दनाक मौत को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यह राष्ट्रीय खबर नहीं है। मीडिया को ये बयान देते समय देश के सर्वाधिक कोरोनावायरस प्रभावित राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बिना मास्क लगाए नजर आए।

https://twitter.com/ANI/status/1385456506489827328?ref_src=twsrc%5Etfw

यह घटना शुक्रवार तड़के मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में एसी में शॉर्ट-शर्किट की वजह से आग लगने से हुई, जिससे आईसीयू में इलाज करा रहे 17 में से 13 मरीजों की मौत हो गई।

मुंबई में अस्पताल में 13 लोगों की मौत नेशनल न्यूज नहीं: राजेश टोपे

मुंबई के विजय वल्लभ कोविड केयर हॉस्पिटल में 13 लोगों की आग लगने से मौत के मामले में सवाल पूछे जाने पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ”हम ऑक्सीजन के बारे में बात करेंगे, रेमडेसिविर के बारे में बात करेंगे, यह घटना जो घटी है वो नेशनल न्यूज नहीं है। लेकिन राज्य सरकार की तरफ से पूरी मदद करेंगे।”

पत्रकारों द्वारा ये पूछे जाने पर कि 13 लोगों की मौत को वह नेशनल न्यूज नहीं मान रहे हैं तो टोपे ने कहा, ”राज्य सरकार की हद तक हम पूरी मदद करेंगे। उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए और महानगरपालिका की तरफ से 5 लाख रुपए दिया जाएगा, 10 लाख रुपए की मदद दी जाएगी, जो नासिक में घटना घटी है, उसी टाइप में हम मदद करेंगे।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय वल्लभ अस्पताल एक निजी संस्था है, जो कोविड अस्पताल के रूप में कार्य करती है। टोपे ने कहा कि इस घटना की विस्तृत जाँच की जाएगी और रिपोर्ट 10 दिन में हासिल करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र में महज दो दिन के अंदर ही यह अस्पताल में दुर्घटना की वजह से ये कोविड मरीजों की मौत की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार (21 अप्रैल, 2021) को टैंकर से ऑक्सीजन लीक होने की वजह से 24 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। यह घटना नासिक के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में घटी थी।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को राज्य में 67,013 नए केस मामले सामने आए। इस दौरान 62,298 मरीज ठीक भी हुए हैं और 568 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी 40,94,840 संक्रमित केस हैं, जिसमें 6,99,858 एक्टिव मामने हैं और कुल 33,30,747 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया