कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड की एक बलिदानी जवान की पत्नी ने PM केयर्स फंड में अपने जीवन की जमा पूँजी का 2 लाख रुपए दान कर मिशाल पेश की है। इस पर CDS विपिन रावत ने शहीद की पत्नी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे उदाहरणों से हमें सीख लेनी चाहिए।
शहीद की विधवा ने PM Cares fund में दान दे दी अपने जीवन भर की बचत https://t.co/Ygcqh1E3WA
— News Aryavart (@newsaryavart) May 16, 2020
जानकारी के मुताबिक देश में जारी कोरोना संकट से चिंतित उत्तराखंड के अगस्त्यमुनि विकास खंड में रहने वाली 82 वर्षीय बुजुर्ग दर्शनी देवी रौथाण ने गाँव में ही स्थानीय अधिकारियों को दो लाख रुपए का चेक सौंपा।
बुजुर्ग महिला के इस कदम की प्रशंसा करते हुए, सीडीएस जनरल रावत ने कहा कि यह वह सेना है, जो अतीत की थी और यही वह सेना होगी जिस पर हमें भविष्य में गर्व होगा, जिस बदलाव के साथ हम इसे हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
सीडीएस ने कहा कि हमें श्रीमती दर्शनी देवी पर गर्व है। हममें से बहुत से लोगों ने उनके द्वारा पेश किए गए इस उदाहरण का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भले ही हम योगदान नहीं दे सकते हैं लेकिन, हमें कम से कम अपने करों का भुगतान तो करना ही चाहिए और न ही करों से बचने का साधन ढूँढना चाहिए।
वहीं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने भी दर्शनी देवी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ऐसे लोगों को प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड वीरों के साथ साथ दानवीरों की भी पुण्य भूमि है। जब जब देश पर कोई संकट आया है, उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा पहली पंक्ति में खड़े होकर त्याग-बलिदान दिया है।’
उन्होंने बताया कि मुझे पता चला कि परोपकारी हृदय की हमारी यह बुजुर्ग माता पहले भी अपने क्षेत्र में कई प्रकार के सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रही हैं। मैं इनकी त्याग-तपस्या और दानशीलता को नमन करता हूँ और इनके चरणों में वंदन करता हूँ।
दरअसल 82 वर्षीय दर्शनी देवी के पति सेना में हवलदार थे, जो कि वर्ष 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में शहीद हो गए थे, अब उन्होंने ही अपनी बचत से 2 लाख रुपये PM केयर्स फंड में दान कर दिए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आज ग्यारह लाख रुपए का एक चेक कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु महामंत्री श्री चम्पतराय व अन्य ट्रष्टियों द्वारा पीएम केयर्स फण्ड के नाम ज़िलाधिकारी अयोध्या को भेंट किया था।
इस पर विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा था कि भगवान श्रीराम ने अपने मन्दिर से पहले देशवासियों के कुशलक्षेम हेतु पीएम केयर्स फण्ड में दान देकर बहुत बड़ी कृपा की है। अब इस फण्ड में कभी कोई कमी नहीं आएगी।