Saturday, December 28, 2024

कॉन्ग्रेस ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का किया अपमान, महाभियोग लाने वाला विपक्ष गलत: संसदीय कार्य मंत्री रिजीजू बोले- हमारे पास बहुमत

केंद्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की निंदा की है। कॉन्ग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने उपराष्ट्रपति धनखड़ पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए महाभियोग की कार्रवाई चालू की है और नोटिस भी दिया है।

मंगलवार (10 दिसम्बर, 2024) को किरेन रिजीजू ने कहा, “विपक्ष के लोगों ने राज्यसभा के सभापति की गरिमा को ठेस पहुँचाई है…उन्होंने सभापति की बात नहीं मानी और गलत व्यवहार है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सामान्य परिवार से आते हैं… हम उनका सम्मान करते हैं और उनकी हम इज्जत करते हैं।”

किरेन रिजीजू ने कहा, “जो नोटिस सभापति धनखड़ के खिलाफ लाया गया है, उस पर हस्ताक्षर करने वाले 60 सदस्यों की मै भर्त्सना करता हूँ। हमारे पास बहुमत है और हम सभापति के तौर तरीके से पूरी तरह प्रसन्न हैं।”