केंद्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की निंदा की है। कॉन्ग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने उपराष्ट्रपति धनखड़ पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए महाभियोग की कार्रवाई चालू की है और नोटिस भी दिया है।
मंगलवार (10 दिसम्बर, 2024) को किरेन रिजीजू ने कहा, “विपक्ष के लोगों ने राज्यसभा के सभापति की गरिमा को ठेस पहुँचाई है…उन्होंने सभापति की बात नहीं मानी और गलत व्यवहार है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सामान्य परिवार से आते हैं… हम उनका सम्मान करते हैं और उनकी हम इज्जत करते हैं।”
#WATCH | Delhi | On a no-confidence motion moved by the opposition against the Rajya Sabha chairman Jagdeep Dhankhar, Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiu says, "The opposition disrespect the dignity of Chair, be it in Rajya Sabha or Lok Sabha… Congress party and… pic.twitter.com/S5pkaqqrU4
— ANI (@ANI) December 10, 2024
किरेन रिजीजू ने कहा, “जो नोटिस सभापति धनखड़ के खिलाफ लाया गया है, उस पर हस्ताक्षर करने वाले 60 सदस्यों की मै भर्त्सना करता हूँ। हमारे पास बहुमत है और हम सभापति के तौर तरीके से पूरी तरह प्रसन्न हैं।”