छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए। बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के दक्षिणी हिस्से में हुई, जहाँ डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और माओवादियों के बीच आमना-सामना हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों को माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद CRPF और DRG ने संयुक्त रूप से एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 10 माओवादी ढेर हो गए और उनके शव बरामद किए गए। मौके से INSAS, AK-47 और अन्य स्वचालित हथियार भी जब्त किए गए।
यह मुठभेड़ भेज्जी थाना क्षेत्र के जंगलों में सुबह के वक्त हुई, जब सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। अधिकारियों के मुताबिक, माओवादियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है, और उन्हें कोराजुगुड़ा, दंतेस्पुरम और नागाराम जैसे इलाकों में खोजा जा रहा है।
आँकड़ों के मुताबिक, जनवरी से अब तक 207 नक्सली मारे जा चुके हैं। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त में घोषणा की थी कि मार्च 2026 तक देश से वामपंथी उग्रवाद को खत्म कर दिया जाएगा। इस ऑपरेशन को उसी लक्ष्य की दिशा में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।