तिरुवनंतपुर के मशहूर पद्मनाभस्वामी मंदिर से 107 ग्राम के सोने का छड़ शनिवार को गायब हो गया था। रविवार को सोने की छड़ स्ट्रॉग रूम और कार्यस्थल के बीच पाया गया है। मंदिर के गर्भगृह के द्वार पर सोने की परत चढ़ाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, शनिवार की सुबह जब प्लेटिंग का काम फिर से शुरू करने के लिए स्ट्रॉग रूम को फिर से खोला गया तो सोने की एक छड़ गायब पाई गई। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस अधिकारियों ने पूरे दिन गहन खोजबीन की, लेकिन गायब सोने का पता नहीं चल सका। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने इसके बाद फोर्ट पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
मंदिर के गर्भगृह के द्वार पर सोने की परत चढ़ाने का काम पिछले कुछ महीनों से चल रहा है, जहाँ मुख्य देवता श्री पद्मनाभस्वामी की मूर्ति स्थापित है। नियम के मुताबिक पुलिस और मंदिर के अधिकारियों की मौजूदगी में हर दिन स्टोर रूम से सोना निकाला जाता है और काम पूरा होने के बाद बचा हुआ सोना स्टोर रूम में वापस रख दिया जाता है।
आखिरी बार सोने की परत चढ़ाने का काम बुधवार को किया गया था। हालांकि, नुकसान का पता शनिवार की सुबह तब चला जब अधिकारियों ने बुधवार के काम के बाद सुरक्षित रखे गए सोने के स्टॉक को देखा।
द हिन्दू के मुताबिक शनिवार को गायब हुआ सोने का छड़ रविवार को मिल गया है। ये छड़ स्टोर रूम और द्वार के बीच पाया गया। द्वार पर ही काम चल रहा है। माना जा रहा है कि सोने की छड़ स्टोर रूम में वापस ले जाते समय गिर गया होगा।