पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जहाँ इस कार्यक्रम में हिंदुओं पर होते अत्याचार और धर्मांतरण का मुद्दा उठाया, लव जिहाद,चंगाई सभा जैसे कुचक्र को तोड़ने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही।
"घर वापसी" अखंड भारत का इकलौता मार्ग है।
— Prabal Pratap Singh Judev (@prabaljudevBJP) November 4, 2024
"बंटेंगे तो कटेंगे"
"जुड़ेंगे तो फैलेंगे"
कल कांकेर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से बस्तर के सुदूर गांव से पधारे 11 धर्मांतरित परिवार के सदस्यों की घर… pic.twitter.com/LwBpv9AK58
वहीं प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि जहाँ-जहाँ हिन्दुओं का धर्मांतरण हुआ हैं देश का वह भूभाग भारत से कट गया है इसीलिए वे अपने पिता स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी के द्वारा चलाए गये “घर वापसी” अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। जब तक शरीर में प्राण रहेंगे तब तक वो ये काम करेंगे।
बता दें कि जनवरी 2024 में रायपुर में आयोजित हनुमंत कथा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के सानिध्य में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 1000 लोगो की घरवापसी कराई थी।