जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार के गोलाबारी में 12 साल के जुड़वा भाई-बहन, जोया और अयान की मौत हो गई। 7 मई 2025 को हुई इस घटना में दोनों बच्चों ने कुछ ही मिनटों के अंदर अपनी जान गंवा दी।
जोया और अयान, जो हमेशा साथ खेलते और स्कूल जाते थे, अपने अम्मी-अब्बू के साथ पुंछ में किराए के मकान में रहते थे ताकि उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके। गोलाबारी में उनके अब्बू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी अम्मी को अभी तक बच्चों की मौत की खबर नहीं दी गई है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इलाके का दौरा किया और लोगों की हिम्मत की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब जम्मू शहर में भी बंकर बनाने के बारे में सोचना पड़ रहा है, जो पहले कभी सोचा भी नहीं गया था।
यह गोलाबारी भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच हुई, जिसके पहले एक आतंकी हमले में कई लोग मारे गए थे। इस गोलाबारी में 27 लोगों की जान गई, जिनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं, और सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ जिले में हुआ।