आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सभी का ध्यान खींच लिया है। 574 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट में शामिल वैभव सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है। हाल ही में इंडिया अंडर-19 के लिए खेलते हुए वैभव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति उनका लगाव उनके पिता संजीव ने पहचाना और घर पर ही नेट लगवाकर उन्हें ट्रेनिंग देनी शुरू की। इसके बाद वैभव ने समस्तीपुर की एकेडमी में खेलना शुरू किया और फिर पटना के जीसस एकेडमी में मनीष ओझा से पेशेवर कोचिंग ली।
वैभव ने जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उनकी उम्र मात्र 13 साल और 234 दिन है, जो उन्हें इस नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी बनाती है।
नीलामी में जहाँ बड़े खिलाड़ियों पर नजर होगी, वहीं वैभव की प्रतिभा को लेकर क्रिकेट जगत में उत्सुकता है। अब देखना होगा कि क्या किसी टीम का दाँव इस युवा स्टार पर लगता है।