त्रिपुरा में BSF (सीमा सुरक्षा बल) ने पाँच दिनों में 14 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया और 1.75 करोड़ रुपये का सामान भी जब्त किया है, जिसमें नशीली दवाइयाँ भी शामिल हैं। बता दें कि त्रिपुरा की बांग्लादेश के साथ 856 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है, जहाँ BSF सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है।
BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक खास रणनीति अपनाकर BSF ने घुसपैठ और सीमा पार तस्करी के कई प्रयास विफल किए हैं। इन अभियानों में 14 बांग्लादेशी और 5 भारतीय नागरिक पकड़े गए। इस दौरान नशीली दवाएँ, चीनी, पशु और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये हैं।
BSF ने BGB (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के साथ समन्वित गश्त भी की है और सीमावर्ती गाँवों में 50 से अधिक बैठकें आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुना है। BSF ने कहा कि सीमाओं पर उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ और अपराध रोके जा सकें।