दिल्ली के हैदरपुर में 14 साल के नाबालिग लड़के को 8 लोगों ने मिलकर चाकू घोंपकर मार डाला। आरोपितों ने पहले उसे किडनैप किया, फिर नंगा किया और उस पर कई बार चाकू से हमला कर लाश नहर में फेंक दी। इस हत्या में चार नाबालिग भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह लाश मंगलवार (1 जुलाई 2025) को मुनक नहर के पास मिली थी। जाँच में सामने आया कि यह हत्या पुरानी दुश्मनी का नतीजा थी।
पिछले साल कृष्णा नाम के एक आरोपित पर दो स्थानीय बदमाशों ने हमला किया था, जिसे मृतक जतिन ने देख लिया था। तभी से वे उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे।
29 और 30 जून 2025 की आधी रात को कृष्णा और उसके 7 दोस्तों ने किशोर को उसके दोस्तों के सामने से किडनैप किया।
किशोर को नहर के पास ले जाकर दुपट्टे से मुँह बाँधा, नंगा किया और फिर बारी-बारी चाकू घोंपकर मार डाला। उसके बाद शव को नहर में फेंक दिया गया।
पुलिस ने अब तक 4 नाबालिगों सहित कुल 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो आरोपितों की तलाश जारी है।