ये लीक इंफो-स्टीलर सॉफ्टवेयर्स के जरिए हुआ है, जो फेसबुक, इंस्टाग्राम, जीमेल समेत कई सरकारी वेबसाइट्स जैसे प्लेटफॉर्म्स से डेटा चुरा रहे हैं।
लीक में यूजरनेम, पासवर्ड और यूआरएल शामिल हैं जिससे हैकर्स आसानी से इन अकाउंट्स को टारगेट कर सकते हैं। इसके अलावा बैंकिंग पोर्टल, क्रिप्टो वॉलेट्स और सरकारी लॉगिन सिस्टम से जुड़ी जानकारियाँ भी लीक हुई हैं।
साइबरन्यूज रिसर्चर ने इसका खुलासा किया है। साइबर न्यूज के पेटॉस्कस के मुताबिक इस बार 30 डाटासेट लीक हुए हैं। इनमें से हर में 350 करोड़ से अधिक डेटा रिकॉर्ड हैं। इनमें कई बड़ी कंपनियों के सोशल मीडिया, वीपीएन, डेवलपर पोर्टल और खातों के लॉगइन क्रेडिंशियल शामिल हैं।
इस बार पासवर्ड्स हैश या एन्क्रिप्टेड नहीं थे, बल्कि ऐसे थे जिसे पढ़ा जा सकता है। इसलिए तुरंत अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलना जरूरी है।