Saturday, June 14, 2025

कश्मीर जा रहे जिस विमान में सवार थे TMC सांसद, उस पर गिरी बिजली: बोली सागरिका घोष- ऐसा लगा मेरी जिंदगी अब खत्म हो गई, तूफान-बारिश से देश भर में 19 मौतें

खराब मौसम के कारण दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट बुधवार (21 मई 2025) को टर्बुलेंस का शिकार हो गई। इस दौरान फ्लाइट में तृणमूल कॉन्ग्रेस के प्रतिनिधिमंडल समेत कुल 200 यात्री सवार थे।

इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 में सवार लोगों को खराब मौसम के चलते एक भयानक अनुभव का सामना करना पड़ा। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इस विमान में तृणमूल कॉन्ग्रेस का पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी सवार था, जिसमें टीएमसी नेता सागरिका घोष, डेरेक ओ’ब्रायन, नद‍िमुल हक, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे। 

इस दौरान सभी यात्री बुरी तरह डरे हुए थे। सागरिका घोष ने बताया, “ऐसा लगा कि मेरी जिंदगी अब खत्म हो गई है”। पायलट की सूझबूझ से अंत में विमान की सुरक्षित लैंडिग कराई गई।

बुधवार (21 मार्च 2025) शाम से लेकर देर रात तक देश के कई हिस्सों में तेज तूफान और बारिश के चलते कुल 19 लोगों की मौत हो गई।