Friday, July 4, 2025

गुजरात में पकड़े गए 250 बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में हथकड़ियाँ लगाकर छोड़ा गया ढाका एयरपोर्ट: IAF ने की मदद

गुजरात में अवैध रूप से रह रहे 250 बांग्लादेशी घुसपैठियों को बुधवार (2 जुलाई 2025) को डिपोर्ट कर दिया गया। इन घुसपैठियों को वडोदरा एयरफोर्स स्टेशन से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से ढाका भेजा गया। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच यह कार्रवाई की। सभी घुसपैठियों के हाथ बाँधे गए थे ताकि कोई हंगामा न हो।

ये बांग्लादेशी घुसपैठिए गुजरात के अलग-अलग शहरों जैसे अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट से बसों में पुलिस की निगरानी में लाए गए थे। पिछले दो महीनों में 1,200 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा जा चुका है। पुलिस फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की जाँच कर इनकी पहचान कर रही है।

अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान अभी और तेज होगा। खासकर बड़े शहरों में अवैध प्रवासियों पर नजर रखी जा रही है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें। इस कार्रवाई से अवैध प्रवास पर रोक लगाने में मदद मिलेगी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।