Tuesday, June 24, 2025

हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करूँगा, ब्रह्मा-विष्णु-महेश को ईश्वर नहीं मानूँगा: ग्वालियर के ‘बौद्ध सम्मेलन’ में 2500 लोगों को दिलवाई शपथ, Video वायरल

मध्यप्रदेश के ग्वालियर के भितरवार में बौद्ध धम्म सम्मेलन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें करीब 2500 लोगों को एकसाथ शपथ दिलाई जा रही है। वीडियो में लोगों से हिन्दू देवी-देवताओं को नहीं मानने और उनकी पूजा अर्चना नहीं करने के लिए कहा जा रहा है।

शपथ में कहा जा रहा है, “मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को कभी ईश्वर नहीं मानूँगा, न ही पूजा करूँगा। मैं राम-कृष्ण को ईश्वर नहीं मानूँगा और न ही पूजा करूँगा। मैं गणपति-गौरी किसी को भी देवता नहीं मानूँगा और पूजा नहीं करूँगा।”

शपथ में आगे कहा गया है कि “मैं बौद्ध धर्म के खिलाफ कोई काम नहीं करूँगा और न ही पिंडदान करूँगा”

तीन दिवसीय बौद्ध धम्म सम्मेलन में बौद्धचार्य सूरज राही ये शपथ लोगों को दिला रहे हैं। बौद्ध धम्म सम्मेलन का आयोजन 6 जून 2025 से 9 जून 2025 के बीच 96 गाँव जाटव समाज सुधार समिति ने किया था। हालाँकि आयोजकों का कहना है कि ये धर्मपरिवर्तन के लिए नहीं किया गया।