Saturday, March 1, 2025

25 हजार वोटर कार्ड का एक ही ‘नंबर’, बंगाल के 11 विधानसभा क्षेत्रों में मिले: घुसपैठियों को भारत में बसाने की साजिश की जाँच कर रही है ECI

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को पश्चिम बंगाल के 11 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही सीरियल नंबर के 25000 वोटर कार्ड मिले हैं। यह खोज राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 7.4 करोड़ नामों वाली मतदाता सूची का मसौदा जारी करने के कुछ दिनों बाद की गई है। मतदाता सूची से करीब 16 लाख नाम या तो हटा दिए गए हैं या फिर सही कर दिए गए हैं।

बोनगाँव दक्षिण और माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक एक ही नंबर के वोटर कार्ड मिले हैं। इसमें बोनगाँव की सीमा बांग्लादेश और माटीगाड़ा-नक्सलवाड़ी की सीमा नेपाल से लगती है। इसके अलावा मध्यमग्राम, राजारहाट-गोपालपुर, कैनिंग पुरबा, बारुईपुर पुरबा और पश्चिम, कर्सियांग, सिलीगुड़ी, बोनगाँव उत्तर और फालाकाटा में भी फर्जी वोटर कार्ड मिले हैं।

ECI के एक अधिकारी ने ‘द टेलीग्राफ‘ को बताया, “हमने जिला प्रशासन से सभी वोटर कार्डों को भौतिक रूप से सत्यापित करने और मतदाता सूची से डुप्लिकेट को हटाने के लिए कहा है… हम जाँच कर रहे हैं कि क्या यह एक मानवीय त्रुटि है या विदेशियों को भारतीय बताने की दुर्भावनापूर्ण योजना का परिणाम है।”