विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को गिरफ्तारी से अग्रिम जमानत मिलने के बाद उन पर तीन और मुकदमे दर्ज हो गए हैं। ये मुकदमे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर किए गए अपमानजनक टिप्पणी के मामले में दर्ज किए गए हैं। एक शिकायत जलगाँव के मेयर ने दर्ज कराई है, जबकि दो शिकायतें नासिक में दो व्यवसायियों द्वारा दर्ज कराई गई हैं।
दरअसल, खार पुलिस ने कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए दो बार पुलिस स्टेशन बुलाया है, लेकिन वे पेश नहीं हुए। एक दिन पहले ही मद्रास हाई कोर्ट ने कुणाल कामरा को अग्रिम जमानत दी थी। अदालत ने शर्त लगाई थी कि उन्हें तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष एक बॉन्ड भरना होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने खार पुलिस को भी नोटिस दी थी।
महाराष्ट्र के बजाय तमिलनाडु के मद्रास हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल करते हुए कामरा ने दलील दी थी कि वह साल 2021 में मुंबई से तमिलनाडु चले आए थे। तब वे इसी राज्य के सामान्य निवासी हैं। इसलिए उन्हें डर है कि मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। इस मामले में अदालत अगली सुनवाई 7 अप्रैल को करेगी।